शिवहरः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जमानत के बाद जेल से बाहर आने की खबर सुनते ही राजद कार्यकर्ता जश्न मनाने लगे. पार्टी के वरीय नेता अंगेश कुमार सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयां बांटी गयी. कार्यकर्ता के साथ ही आम लोगों ने मिठाई खायी. पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता अलख कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर में जुलूस निकाला गया.
राजद कार्यालय से निकला यह जुलूस जीरो माइल चौक तक गया. इस दौरान में मिठाइयां बांटी गयी व पटाखे फोड़े गये. प्रवक्ता श्री सिंह ने बताया कि लालू के जेल से बाहर आना न्याय की जीत है. उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया था. राजद के एक-एक कार्यकर्ता को कोर्ट पर भरोसा था कि न्याय मिलेगा. लालू प्रसाद के जेल से बाहर आते हीं विरोधियों की नींद उड़ गयी है. राजद के युवा जिलाध्यक्ष राजेश यादव, किसान मोरचा के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, राजद नेता धर्मेद्र कुमार, शशिभूषण राय, भोला राय, शिवनाथ सिंह, मो अशरफ, मो जमाल, पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह शामिल थे.
इधर, कमरौली मुखिया व मुखिया संघ के प्रदेश महासचिव सुमित कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक सभा आयोजित की गयी, जिसमें कोर्ट पर विश्वास व्यक्त करते हुए सत्य की जीत बताया गया. जिला मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय में महासचिव प्रेम शंकर पटेल की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें कहा गया कि लालू ने बिहार में विकास के लिए निष्ठा के साथ काम किया. कार्यकर्ता व मतदाता की दुआ काम आयी है. उधर, अंगेश कुमार सिंह, पूर्व सांसद सीताराम सिंह, मो अनबारूल हक, पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा, पूर्व विधायक अजीत कुमार झा व राजद जिलाध्यक्ष विंदेश्वरी सिंह पहाड़पुरी ने लालू के बेल को सत्य की जीत बताया है.