14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं में मुखिया करें सहयोग

पुपरी, शिवहरः प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में पदाधिकारियों व मुखियों की एक बैठक शुक्रवार को एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें छात्रवृत्ति, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, जनगणना व शौचालय निर्माण की समीक्षा की गयी. एसडीओ ने मुखियों से उक्त योजनाओं में सहयोग करने की अपील की. कहा कि जनगणना कार्य में […]

पुपरी, शिवहरः प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में पदाधिकारियों व मुखियों की एक बैठक शुक्रवार को एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें छात्रवृत्ति, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, जनगणना व शौचालय निर्माण की समीक्षा की गयी. एसडीओ ने मुखियों से उक्त योजनाओं में सहयोग करने की अपील की.

कहा कि जनगणना कार्य में लोगों द्वारा दावा व आपत्ति के लिए प्रगणक से प्रपत्र ले जाया जाता है, पर कम लोग ही प्रपत्र को भर कर जमा कर रहे हैं. अगर पंचायत प्रतिनिधि सहयोग करें तो जनगणना के प्रारूप में हुई त्रुटि में बहुत हद तक सुधार हो सकता है. उन्होंने दावा व आपत्ति का अवेदन देने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की. मुखियाओं को पेंशन वितरण में पंचायत सचिवों को सहयोग करने को कहा गया.

एसडीओ ने कहा कि चालू वर्ष में इंदिरा आवास के लाभार्थियों की संख्या 637 है. सभी को शौचालय का निर्माण कराने के लिए प्रेरित किया जाये. प्रमुख को बताया गया कि शौचालय निर्माण का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर कार्य एजेंसी मिलने में परेशानी होगी. मौके पर बीडीओ मो कमरे आलम, प्रमुख शांति देवी, बीइओ शशि भूषण तिवारी, समन्वयक नेसार अहमद, मुखिया संतोष सिंह, गुलाम कादिर, रिजवान खां, प्रतिनिधि किसलय कुमार, विजय यादव, हरिश्चंद्र सहनी, नवीनलड्डू, महताब खां व नवीन यादव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें