प्राथमिकी के बाद जेल भेजे गये मवेशी तस्कर

दो तस्कर बेतिया व दरभंगा जिले का सुरसंड : थाना क्षेत्र के रधाउर हाइस्कूल के समीप मंगलवार की शाम ग्रामीणों द्वारा तीन पिकअप भान पर लदे 18 मवेशी के साथ सात तस्करों को पकड़ा गया था. ग्रामीण रीतेश पाठक के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सातों तस्कर को न्यायिक हिरासत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 12:52 AM

दो तस्कर बेतिया व दरभंगा जिले का

सुरसंड : थाना क्षेत्र के रधाउर हाइस्कूल के समीप मंगलवार की शाम ग्रामीणों द्वारा तीन पिकअप भान पर लदे 18 मवेशी के साथ सात तस्करों को पकड़ा गया था. ग्रामीण रीतेश पाठक के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सातों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं सभी मवेशी को फिलहाल गांव के राजा ठाकुर की देखरेख में रखा गया है.
क्या है पूरा मामला
प्राथमिकी में रीतेश पाठक ने बताया है कि महावीर दल के सदस्यों में शामिल गुसई गुप्ता, नीरज पाठक, विकास पाठक, राजू पाठक, राना ठाकुर, राजा सिंह व संजय कुमार ने पिकअप के साथ मवेशी व तस्करों को पकड़ा था. जब्त पिकअप का नंबर क्रमश: बीआर 06जीबी-3590, बीआर06पी-2202 एवं यूपी56पी-039 है. ग्रामीणों की सूचना पर अवर निरीक्षक शकील अहमद, एसएसबी के कंपनी इंचार्ज जतीन सिंह व भिठ्ठा ओपी प्रभारी मिहिर कुमार मौके पर पहुंचे. कुछ देर बाद एसएसबी के सहायक सेनानायक प्रवीण कुमार भी सीतामढ़ी से स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने तस्करों से पूछताछ करने के बाद थाना लायी.
ग्रामीणों की पकड़ में आये तस्करों में परिहार प्रखंड के मुसहरनिया गांव के सुनील कुमार, जगरनाथ चौधरी, बबुरवन के रामध्यान राय, विरेंद्र राय, दरभंगा जिला के लहेरियासराय उर्दू मुहल्ला के मो आजम, मो मुस्ताक व बेतिया जिला के भेरिहारी का मो जुनैद शामिल है. तस्करों ने बताया है कि वह परिहार के भिसवा बाजार से मवेशी खरीद कर ला रहा था.
जब्त मवेशी में 10 बैल व 8 गाय शामिल हैं. मवेशी की कीमत 1.47 लाख आंकी गयी है. सहायक सेनानायक प्रवीण कुमार ने बताया कि तस्कर नेपाल से मवेशी भारतीय क्षेत्र के बाजार में लाते है और यहां से दूसरे जगह ले जाते है. बता दे कि 12 जनवरी को भी एसएसबी ने भिठ्ठा के चकनी गांव के समीप से 6 गाय के साथ 6 तस्करों को पकड़ा था.

Next Article

Exit mobile version