जख्मी कृष्णा का पैर काटने की आयी नौबत

बैरगनिया : नगर पंचायत के भकुरहर गांव के कृष्णा साह पर गत माह जानलेवा हमला हुआ था. गड़ासा के प्रहार से उनका पैर जख्मी हो गया था. घाव तो ठीक हो गया है, पर डॉक्टर ने कहा है कि पैर काटना ही पड़ेगा. कृष्णा ने डीएम के जनता दरबार में एक आवेदन देकर जानलेवा हमले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 4:25 AM

बैरगनिया : नगर पंचायत के भकुरहर गांव के कृष्णा साह पर गत माह जानलेवा हमला हुआ था. गड़ासा के प्रहार से उनका पैर जख्मी हो गया था. घाव तो ठीक हो गया है, पर डॉक्टर ने कहा है कि पैर काटना ही पड़ेगा.

कृष्णा ने डीएम के जनता दरबार में एक आवेदन देकर जानलेवा हमले के आरोपितों की गिरफ्तारी कराने की मांग की है. बताया जाता है कि गांव के ही पुलिसकर्मी सुरेश पासवान व उसके पुत्र बतहू पासवान समेत चार लोगों द्वारा मामूली बात को लेकर गड़ासा से हमला कर दिया था, जिससे उसके दायें पैर का नस कट गया था.
प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी से बाहर रेफर कर दिया गया था. इलाज के बाद पैर का घाव ठीक हो गया, लेकिन डॉक्टर ने उससे कहा कि पैर काटना ही पड़ेगा. कृष्णा ने डीएम से आरोपितों की गिरफ्तारी कराने व सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है. इस बाबत थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले के अनुसंधानकर्ता राजकुमार हरिजन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी.

Next Article

Exit mobile version