Loading election data...

पूर्ण शराबबंदी को आगे आयें लोग : डीएम

कहा, सीमावर्ती पथों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे मद्य निषेध अभियान का संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया उद्घाटन शिवहर : स्थानीय गांधी नगर भवन में मद्य निषेध शुभारंभ अभियान कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम राजकुमार व एसपी स्वपनाजी मेश्राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 4:26 AM

कहा, सीमावर्ती पथों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

मद्य निषेध अभियान का संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया उद्घाटन
शिवहर : स्थानीय गांधी नगर भवन में मद्य निषेध शुभारंभ अभियान कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम राजकुमार व एसपी स्वपनाजी मेश्राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर डीएम ने कहा कि जिलावासी के साझा प्रयास से ही पूर्ण शराबबंदी व नशा मुक्ति कार्यक्रम सफल होगा.
कहा कि राज्य व्यापी नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. कहा कि शराब माफिया इसका फायदा उठाकर अवैध रूप से शराब बेचने या बनाने का प्रयास कर सकते हैं.
उनकी निगाहवानी जिले के लोग भी करें व प्रशासन को इसकी सूचना दें. तकि उनपर कार्रवाई की जा सके. कहा कि पुलिस व प्रशासन की नजर चप्पे-चप्पे पर रहेगी. नेपाल व पड़ोसी जिला के माफिया जिला में शराब मुहैया नहीं करायें. इसके लिए सभी परगमन पथों के सीमावर्ती पथों पर सीसीटीवी कैमरा व पुलिस चेकपोस्ट लगायें जायेंगे. वही स्थानीय स्तर पर शराब बनाने व विक्रय करने वाले माफिया पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
उन्होंने कहा कि शराब के कारण महिलाएं अधिक प्रभावित होती हैं. पति शराब में पैसा खर्च कर देता है जिससे कभी कभी बच्चों को भूखे सुलाने तक की नौबत आ जाती है. इसलिए सभी मिलकर प्रशासन को सहयोग करें. इसके लिए टॉल फ्री न. भी जारी किया गया है. कहा कि छोटा जिला होने के बाद भी करीब 12 करोड़ से अधिक का सालाना खपत है. जो एक चुनौती है. कहा कि जो गांव या टोला शराब मुक्त होगा. उसके वार्ड सदस्य या मुखिया को पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version