विवाहिता को घर से निकाला, प्राथमिकी
पुपरी : थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव की एक विवाहिता को ससुरालियों द्वारा घर से निकाल देने का मामला सामने आया है. विवाहिता का कहना है कि मायके से बाइक व नगद दो लाख रुपये मांग कर नहीं लाने पर ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया है. वह पुलिस की शरण में पहुंची हैं. […]
पुपरी : थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव की एक विवाहिता को ससुरालियों द्वारा घर से निकाल देने का मामला सामने आया है. विवाहिता का कहना है कि मायके से बाइक व नगद दो लाख रुपये मांग कर नहीं लाने पर ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया है. वह पुलिस की शरण में पहुंची हैं. विवाहिता गुलशन कुमारी की शिकायत पर पति मनीष कुमार के अलावा चित्रलेखा देवी व प्रभात कुमार समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
वर्ष 2011 में हुई शादी
बताया जाता है कि 24 फरवरी 11 को गुलशन की शादी मनीष से हुई थी. उसे दो पुत्री हैं. बाद में गुलशन से आरोपितों द्वारा दहेज में नगद दो लाख व बाइक की मांग की जाने लगी. इनकार करने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. बाद में उसे घर से बेदखल कर दिया गया. वहीं उसकी दोनों पुत्रियों को छीन लिया गया. गुलशन ने वर्ष 2013 में भी पति व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दोनों गुटों के बीच सुलह हो जाने पर प्राथमिकी का उक्त मामला वापस ले लिया गया था.
वैसे एक बार फिर गुलशन को प्रताड़ित किया जाने लगा. दोबारा प्राथमिकी में गुलशन ने कहा है कि ससुराल वाले उसे अपने साथ नहीं रखना चाहते हैं और न ही बच्चों से मिलने दे रहे हैं.
नहीं रहना चाहती साथ
गुलशन के पति मनीष ने बताया कि उसकी पत्नी गुलशन उसके साथ नहीं रहना चाहती. वह अपने पिता के साथ पटना में रहना चाहती है.