शिवहर : शिक्षामंत्री ने जिले के देकुली बाबा भुवनेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया. इस दौरान वे एनएच 104 पथ होकर देकुली पहुंचे महागंठबंधन के नेताओं ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो असद ने उनका स्वागत किया. मौके पर सीतामढ़ी के जिला अध्यक्ष विमल शुक्ला, मो सद्दाम हुसैन परवेज अंसारी, सत्येंद्र तिवारी, मुरली मनोहर सिंह, सुनील कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
इधर धनकौल बाजार पर का स्वागत किया. रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना समेत कई कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप के समीप उनका स्वागत किया. जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बलदेव प्रसाद,कुमार पद्माकर, डॉ शशिरंजन सिंह, अखिलेश मिश्र समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. इधर राजद जिला अध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा उर्फ दीपु वर्मा ने मंत्री का भव्य स्वागत किया. जदयू सीतामढ़ी के युवा जिलाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने मंत्री को बुके देकर व माला पहनाकर स्वागत किया.
मौके पर विशल गौरव, दिग्विजय सिंह, समेत कई मौजूद थे. उधर, जिले के विभिन्न शिक्षक संघ के नेताओं ने मंत्री को ज्ञापन व मांगपत्र सौंप कर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया है. मंत्री ने संघों की समस्या पर विचार करने का आश्वासन दिया. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेताओं ने जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में आइबी में मांगपत्र सौंपा. जिसमें शिक्षकों को एमडीएम भोजन योजना से पूर्णत: अलग करने, भवन निर्माण कार्य अन्य किसी एजेंसी से करवाने, पोशाक छात्रवृत्ति वितरण से शिक्षकों को अलग रखने आदि सात सूत्री मांग शामिल हैं.
इसके अतिरिक्त शिक्षकों की समस्या से भी अवगत कराया गया, जिसमें सेवा शर्त के लिए निर्धारित समय छह माह के बाद भी सेवा शर्त समिति की बैठक नहीं बुलाये जाने, वेतनमान निर्धारण में हुई विसंगति को दूर करने, ऐच्छिक स्थनांतरण की व्यवस्था किये जाने की बात कही गयी है. मौके पर महासचिव रामाकांत कुमार, संयोजक रामप्रवेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद बैठा, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, बैजूलाल प्रसाद, नरेश कुमार चौधरी समेत कई मौजूद थे.