प्रधान शिक्षकों पर कसें नकेल : शिक्षा मंत्री

बीस सूत्री बैठक में बोले शिक्षा मंत्री शिवहर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मंत्री शिक्षा व सूचना प्रावैधिकी सह अध्यक्ष जिला कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति अशोक चौधरी की अध्यक्षता में एक बीस सूत्री बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम मंत्री ने विद्यालयों में लचर शिक्षा व्यवस्था पर मैट्रिक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 3:48 AM

बीस सूत्री बैठक में बोले शिक्षा मंत्री

शिवहर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मंत्री शिक्षा व सूचना प्रावैधिकी सह अध्यक्ष जिला कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति अशोक चौधरी की
अध्यक्षता में एक बीस सूत्री बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम मंत्री ने विद्यालयों में लचर शिक्षा व्यवस्था पर मैट्रिक के छात्रों के सिलेबस पूरा कराने के लिए चलाए जाने वाले स्पेशल क्लास के बारे जानकारी देने में डीइओ वर्षा सहाय सफल नहीं हो सकी.
इसको गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने डीइओ फटकार लगायी. कहा कि सिर्फ हाजरी बनाने से काम नहीं चलेगा. वही होमवर्क करके बैठक में आइए. कहा कि सबसे पहले प्रधान शिक्षकों पर नकेल कसना जरूरी है. तभी शिक्षकों की उपस्थिति ससमय विद्यालयों में सुनिश्चित की जा सकेगी. कहा कि कुछ महिलाएं शिक्षक हैं जो विद्यालय नहीं आतीं हैं.
केवल उनका हाजरी बनता है. उसपर नजर रखने की जरूरत है. मंत्री ने डीएम को भी विद्यालय का निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए कहा कि कमी पाये जाने पर कार्रवाई करें. उन्होंने डीपीओ स्थापना को निर्देश दिया कि शिक्षकों की अब तक की गयी प्रतिनियुक्ति को रद्द करें. अन्यथा कार्रवाई तय है.
एमडीएम कार्यक्रम का करें भौतिक सत्यापन
बैठक में एमडीएम का भी मामला छाया रहा. मंत्री ने कहा कि इसमें गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. एमडीएम प्रभारी कन्हैया प्रसाद ने बताया कि जिले में 423 विद्यालयों के विरूद्ध 407 विद्यालयों में एमडीएम चल रहा है. वही 16 विद्यालयों में बंद हैं. मंत्री ने इसका भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. वही बैठक में तरियानी के खाजेपुर मध्य विद्यालय का मामला भी उठाया गया. कि 2012 में यहां कागजात में आग लगा देने का मामला था.
मंत्री ने पूरे मामले की दोबारा जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वही एसपी को मामले में प्राथमिकी कर दोषी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version