शिवहरः आम आदमी पार्टी के उत्तर बिहार के संयोजक शत्रुघ्न साहू ने कहा है कि उनकी पार्टी पूरे देश में नेता राज को समाप्त कर जनता का राज कायम करना चाहती है ताकि लोकतंत्र मजबूत हो. इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है. भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का अभियान चलता रहेगा. पार्टी में ईमानदार व अच्छे लोगों की जरूरत है. सदस्यता अभियान शुरू किया गया है.
पत्रकारों से बातचीत में श्री साहू ने बताया कि 22 दिसंबर को समाहरणालय के मैदान में एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. उस दौरान लोगों को पार्टी की सदस्यता भी दी जायेगी. मौके पर अधिवक्ता सतीशनंदन सिंह, कोषाध्यक्ष वीर प्रसाद संजय शास्त्री, कामोद कुमार, मुकुंद प्रसाद मिश्र, चंद्रजीत मिश्र, राकेश, शिवजी साह मौजूद थे.
त्नतैयारियों पर विमर्श, पुपरी : भाजपा कला सांस्कृतिक मंच के सदस्यों की बैठक शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष चांद खां की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें सरदार पटेल की पुण्यतिथि मनाने, लौह संग्रह करने, मैराथन दौड़ की तैयारी समेत अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में प्रखंड ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष भोगेंद्र गिरी, प्रमोद दास, हरि नारायण चौधरी, विजय पासवान, मो अमजद हुसैन, किशोर मुखिया, राम बालक ठाकुर, शंभू महतो, चंदेश्वर दास शामिल थे.