14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारी से करें काम : डीएम

शिवहरः अधिकारी व कर्मी पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ काम करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यह चेतावनी शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने दी. डीएम शनिवार को शिक्षा परियोजना की समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे. विभिन्न मदों में प्राप्त आवंटन के विरूद्ध काफी कम […]

शिवहरः अधिकारी व कर्मी पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ काम करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यह चेतावनी शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने दी. डीएम शनिवार को शिक्षा परियोजना की समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे. विभिन्न मदों में प्राप्त आवंटन के विरूद्ध काफी कम व्यय होने पर डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को जम कर फटकार लगायी. बताया गया कि शिक्षक के मानदेय पर 70 प्रतिशत एवं प्रशिक्षण पर मात्र 11 प्रतिशत राशि व्यय हुई है, जबकि योजनाओं में मात्र 7 प्रतिशत हीं पूर्ण है. डीएम ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि अतिरिक्त वर्ग कक्ष के निर्माण में जिले की सूबे में 37 वां स्थान है.

समीक्षा में सामने आया कि बीआरसी व सीआरसी को उपलब्ध करायी जाने वाली राशि समय पर निर्गत नहीं किये जाने के कारण नवचारी योजना पर राशि खर्च नहीं हो पायी. इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने माना कि स्कूलों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रति स्थानीय प्रतिनिधि गंभीर नहीं हैं. समीक्षा में हर योजना व कार्यक्रम का बूरा हाल पाया गया. उत्प्रेरण केंद्र, समावेशी शिक्षा, विद्यालय रख-रखाव व असैनिक संभाग में असंतोष जनक प्रगति पर डीएम बिफर पड़े. पता चला कि असैनिक संभाग में 18.93 करोड़ में से मात्र दो करोड़ व्यय हुए है. एमडीएम की रैंकिंग में जिले का 38 वां स्थान पा कर डीएम ने इस पर भी कड़ी नाराजगी जतायी. यहां बता दें कि यह रैंकिंग सितंबर माह की है. उन्होंने सभी बीइओ को जिन स्कूलों में एमडीएम बंद है, वहां सोमवार तक एमडीएम शुरू कराने का निर्देश दिया. डीएम ने सोनौल-सुल्तान हाई स्कूल को लेकर मिल रही शिकायतों की जांच का आदेश डीइओ को दिया. बैठक में बताया गया कि पोशाक योजना के तहत कुल 1.72 करोड़ रुपये दिये गये हैं.

-कालाबाजारी का आरोप

डुमरी कटसरी : रोहुआ मुखिया सुबोध कुमार राय ने डीएम व एसडीओ को आवेदन देकर डीलर कमलेश सिंह, प्रभुदेव नारायण सिंह व शशि भूषण त्रिवेदी पर खाद्यान्न की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें