Loading election data...

विकास की मुख्यधारा में शामिल होंगे गांव : डीएम

कहा, शीघ्र खुलेगा आइटीआइ कॉलेज पूरा होगा ग्राम स्वराज का सपना शिवहर : गणतंत्र दिवस पर सभा को संबोधित करते हुए डीएम राजकुमार ने कहा कि अति पिछड़े गांवों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव नहीं रहेगा. वे विकास की मुख्यधारा में शामिल होंगे. सरकार अब पंचायतों में सीधे विकास राशि भेज रही है. जिला पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 2:29 AM

कहा, शीघ्र खुलेगा आइटीआइ कॉलेज

पूरा होगा ग्राम स्वराज का सपना
शिवहर : गणतंत्र दिवस पर सभा को संबोधित करते हुए डीएम राजकुमार ने कहा कि अति पिछड़े गांवों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव नहीं रहेगा. वे विकास की मुख्यधारा में शामिल होंगे. सरकार अब पंचायतों में सीधे विकास राशि भेज रही है. जिला पर से पंचायतों की निर्भरता समाप्त होगी. लोग वार्ड सभा के माध्यम से अपने लिए योजना स्वयं तैयार करेंगे. ऐसे में ग्राम्य स्वराज का सपना पूरा होगा. कहा कि पैक्सों द्वारा जिले में धान का क्रय किया जा रहा है.
किसानों के खाते में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य भेज दिया जायेगा. इसमें कोताही बरदास्त नहीं होगी. कहा कि वेलवा घाट पर डैम का निर्माण करोड़ों की लागत से किया जा रहा है. जिससे जिले के लोगों को बाढ़ की समस्या से राहत मिलेगी. किसानों को इसमें सहयोग करना चाहिए. कहा कि जिले में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव भेज दिया गया है. 15 अगस्त से पहले डिग्री कॉलेज संचालित हो जायेगा. कहा कि जिले में आइटीआइ कॉलेज खुलेगा.
शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के लिए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है. आपदा से निपटने के लिए एक बड़ी योजना तैयार की गयी है. कहा कि हर घर में शौचालय हो व जिला खुले में शौच मुक्त हो जाय इसके लिए काम किये जा रहे हैं. फिलहाल मेसौढ़ा, परसौनी वैज व वैरिया पंचायत खुले में शौच मुक्त हो गया है. उन्होंने पूर्ण शराबबंदी में महिलाओं से आगे आने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version