पुपरी : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के आदेश पर औषधि निरीक्षक दयानंद प्रसाद द्वारा दवा दुकानों पर छापेमारी की गयी. बताया कि जांच को एक कमेटी का गठन किया गया है. दंडाधिकारी के रुप में विनयचंद्र झा प्रतिनियुक्त हैं. बता दें कि कमेटी में प्रसाद के अलावा अशोक कुमार आर्य, योगेंद्र प्रसाद व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं. नगर के कर्पूरी चौक के समीप आजाद मेडिकल हॉल में जांच के बाद 30 प्रकार की दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गयी.
कारण कि संबंधित दवा का विपत्र नहीं था. टीम का मानना है कि सरकार के टैक्स की चोरी की गयी है. ओक्सा एम समेत पांच प्रकार की दवाओं को संदिग्ध मान जांच के लिए उसका सेंपल लिया गया. मौके पर अवर निरीक्षक महेश्वर शर्मा भी मौजूद थे.