मुकेश पाठक को भगाने के मामले में निलंबित एक जवान की मौत
शिवहर : पुलिस के एक जवान अनील सिंह की मृत्यृ पुलिस लाइन से सदर अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद हो गयी. बताया जाता है मृतक अनील सिंह भागलपुर के सरैया गांव का निवासी था. सुबह करीब 7:15 पर उसे सिने में दर्द की शिकायत पर सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सा व्यवस्था पूरी होने से […]
शिवहर : पुलिस के एक जवान अनील सिंह की मृत्यृ पुलिस लाइन से सदर अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद हो गयी. बताया जाता है मृतक अनील सिंह भागलपुर के सरैया गांव का निवासी था. सुबह करीब 7:15 पर उसे सिने में दर्द की शिकायत पर सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सा व्यवस्था पूरी होने से पहले करीब 7:20 में उसकी मृत्यु हो गयी. वह विभिन्न आपराधिक मामलों के आरोपी मुकेश पाठक के सदर अस्पताल से भागने के दौरान ड्यूटी पर था.
उसे तत्कालीन एसपी ने कर्तव्य में लापरवाही को लेकर निलंबित कर दिया था. सूत्रों की माने तो इस घटना के बाद वह बराबर चिंतित रहता था. डॉ टीपी से इस बाबत पूछे जाने पर कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा. सदर अस्पताल में पहुंचे एसडीपीओ प्रीतिश कुमार भी मृत्यु के कारणों पर प्रथम दृष्ट्या कुछ नहीं बोल सके हैं. हलांकि हृदयगति रूकने के कारण मृत्यु की बात भी कही जा रही है.