20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज को बदलना है तो खुद बदलिये

शिवहर : नेशनल कांउसिल ऑफ सोशल वेलफेयर शिवहर के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय मानवाधिकार प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को संपन्न हो गया. इस दौरान व्यवहार न्यायालय शिवहर के जिला जज गंगोत्री राम त्रिपाठी ने प्रशिक्षण प्रमाणपत्र का वितरण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि अगर समाज में बदलाव चाहते हैं. तो पहले स्वयं को […]

शिवहर : नेशनल कांउसिल ऑफ सोशल वेलफेयर शिवहर के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय मानवाधिकार प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को संपन्न हो गया. इस दौरान व्यवहार न्यायालय शिवहर के जिला जज गंगोत्री राम त्रिपाठी ने प्रशिक्षण प्रमाणपत्र का वितरण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि अगर समाज में बदलाव चाहते हैं. तो पहले स्वयं को बदलिये. पहले स्वयं अंधकार से प्रकाश की ओर जाइये. तभी दूसरे को प्रकाशित कर सकेंगे.

अधिकार की चिंता छोड़ कर्तव्य निभाने की क्षमता अपने अंदर विकसित करना होगा. सामाजिक व्यवस्था पर भी उन्होंने सवाल खड़े किये. कहा कि घर में आने वाली दुल्हन के प्रति जब सास का व्यवहार कटू होता है तो वहीं से टकराव शुरू होता है. अगर हम मानवता को समझने लगे. दूसरों के प्रति अच्छा व्यवहार करें. तो सारी विषमतायें दूर हो जायेगी. दूसरे को सम्मान देने वाला ही सम्मान पाता हैं. कहा, उपदेश कुशल बहुतेरे इस बात को तुलसी दास बहुत पहले कह गये.

दूसरों को उपदेश देना आसान है, लेकिन उन्हीं मूल्यों को जीवन में अपनाया जाय. तभी एक बेहतर समाज का निर्माण होगा. मौके पर संस्था सचिव हरिकिशोर बाजपेयी, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी,धर्मेंद्र सिंह, चंदन कुमार, रौशन कुमार रैयाज अहमद समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें