20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक की परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू

शिवहर : जिले में मैट्रिक की परीक्षा को लेकर प्रशासनिक व विभागीय तैयारी जारी है. परीक्षा के लिए कुल छह केंद्र बनाये गये हैं. प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल शिवहर परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में उच्च विद्यालय सोनउल सुल्तान व उत्क्रमित हाइस्कूल मुशहरी का परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है. जबकि दूसरी पाली में उक्त परीक्षा […]

शिवहर : जिले में मैट्रिक की परीक्षा को लेकर प्रशासनिक व विभागीय तैयारी जारी है. परीक्षा के लिए कुल छह केंद्र बनाये गये हैं. प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल शिवहर परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में उच्च विद्यालय सोनउल सुल्तान व उत्क्रमित हाइस्कूल मुशहरी का परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है. जबकि दूसरी पाली में उक्त परीक्षा केंद्र पर प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल पिपराही के छात्राओं व कलावती जियालाल उच्च विद्यालय अंबाकला के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है. कुल 1388 परीक्षार्थी शामिल होंगे. दूसरा परीक्षा केंद्र नवाब उच्च विद्यालय शिवहर को बनाया गया है.

इस केंद्र पर प्रथम पाली में एसवाइ हाइस्कूल नयागांव, उत्क्रमित उच्च विद्याालय गंगा धर्मपुर, उत्क्रमित हाइस्कूल मुशहरी को टैग किया गया है, जबकि दूसरी पाली में इस केंद्र परआरएसजीआइ हाइस्कूल नरवारा, उत्क्रमित हाइस्कूल नरवारा, छतौनी व फुलकाहां के विद्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे. इस केंद्र पर कुल 1621 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. तीसरा परीक्षा केंद्र टीआरएनआर हाइस्कूल फतहपुर को बनाया गया है. इस केंद्र पर प्रथम पाली में प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल शिवहर व दूसरी पाली में नवाब उच्च विद्यालय शिवहर का सेंटर बनाया गया है. इस परीक्षा केंद्र पर कुल 1556 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. चौथा परीक्षा केंद्र एसआरकेजे हाइस्कूल कुशहर को बनाया गया है. जहां प्रथम पाली में एसआरजेएस हाइस्कूल तरियानी छपड़ा,

उत्क्रमित हाइस्कूल मंगुराहां, रामदेव रामभजन उच्च विद्यालय मठमसौली, उत्क्रमित हाइस्कूल औरा का परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है, जबकि दूसरी पाली में श्री रामदेव हाइस्कूल अदौरी, उत्क्रमित हाइस्कूल नरायणपुर के विद्यार्थी का यह परीक्षा केंद्र होगा. यहां कुल 1176 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पांचवां परीक्षा केंद्र एमएस नरवारा को बनाया गया है. इस केंद्र पर एसआरआरसी हाइस्कूल लालगढ़ के विद्यार्थी प्रथम पाली में व द्वितीय पाली में एसआरकेजे हाइस्कूल कुशहर के विद्यार्थी परीक्षा देंगे. यहां कुल 947 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. छठा केंद्र प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल पिपराही को बनाया गया है.

जहां प्रथम पाली में टीआरएनआर हाइस्कूल फतहपूर व दूसरी पाली में उत्क्रमित हाइस्कूल खैरवादर्प व सुंदरपुर खरौना के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है. यहां कुल 790 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. इन केंद्रों पर कम पड़ रहे उपस्कर की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग डीपीओ द्वारा संबंधित पदाधिकारी से की गयी है. इधर इंटर के परीक्षा के लिए भी छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें