अनुसूचित जाति के लाभुकों का करें सर्वेक्षण

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें विभिन्न विभागों की समीक्षा की गयी. बैठक में इंदिरा आवास के समीक्षा के क्रम में कहा कि अनुसूचित जाति के लाभुक का नाम अगर बीपीएल सूची के अनुसार पूरा हो गया हो तो उनका दोबारा सर्वेक्षण करें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2016 5:05 AM

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें विभिन्न विभागों की समीक्षा की गयी. बैठक में इंदिरा आवास के समीक्षा के क्रम में कहा कि अनुसूचित जाति के लाभुक का नाम अगर बीपीएल सूची के अनुसार पूरा हो गया हो तो उनका दोबारा सर्वेक्षण करें. डीएम ने 15 फरवरी तक इंदिरा आवास का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लेने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया है.

आपदा प्रबंधन के समीक्षा के क्रम में डीएम ने पुराने सभी मामले में अनुग्रह अनुदान की राशि निकासी कर भुगतान का निर्देश दिया है. डीजल अनुदान की राशि दो दिनों के अंदर लाभुकों के खाते में भेजने का निर्देश डीएम ने सभी बीडीओ को दिया है. राजस्व की समीक्षा के क्रम में डीएम ने बड़े बकायदारों की सूचि तैयार कर राजस्व वसूली तेज करने का निर्देश दिया है. इस दौरान अन्य विभागों की भी समीक्षा की गयी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. मौके पर डीडीसी इंदू सिंह,एसडीओ लालबाबू सिंह, एडीसी अनिल कुमार दास समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version