एड्स पीड़ित परिवार ने जनता दरबार में लगायी गुहार
बोखड़ा : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ महेश्वर पंडित व अंचल कार्यालय में सीओ भाग्यनारायण राय ने जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनी. मेहिसौथा के संजय कुमार यादव ने डीलर पर केरोसिन नहीं देने का आरोप लगाया. इस पर बीडीओ ने दूरभाष पर डीलर को केरोसिन देने का निर्देश दिया. प्रखंड क्षेत्र की एक महिला […]
बोखड़ा : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ महेश्वर पंडित व अंचल कार्यालय में सीओ भाग्यनारायण राय ने जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनी. मेहिसौथा के संजय कुमार यादव ने डीलर पर केरोसिन नहीं देने का आरोप लगाया. इस पर बीडीओ ने दूरभाष पर डीलर को केरोसिन देने का निर्देश दिया. प्रखंड क्षेत्र की एक महिला ने बीडीओ को बताया कि उसका पूरा परिवार एड्स से पीड़ित है. बावजूद अब तक कोई सरकारी सुविधा नहीं मिली है. बीडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से एक लाख रुपये मिलने का प्रावधान है. इसके लिए कार्यालय में आवेदन जमा करें. जिला से आवंटन प्राप्त कर उपलब्ध कराया जायेगा. बीडीओ को छह व सीओ को पांच आवेदन प्राप्त हुए.
वारंटी गिरफ्तार. सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस ने शंकर चौक पर छापेमारी कर वारंटी मनोज साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र का रहनेवाला उक्त व्यक्ति पर न्यायालय से वारंट निर्गत था. छापेमारी में अनि राजेंद्र साह भी शामिल थे.
सीतामढ़ी. कहा जाता है कि पूत कपूत हो सकता है, परंतु माता कभी कुमाता नहीं हो सकती, परंतु यह बात सिर्फ कहावत तक ही सीमित रह गया है. मंगलवार को एक ताजा मामला सामने आया है. मेला रोड,भवदेवपुर स्थित नगर परिषद द्वारा लगाये गये डस्टवीन में एक बेरहम मांं ने बच्चे को जन्म देने के बाद फेंक दिया. सुबह होने पर बच्चे की आवाज आने पर लोगों का ध्यान डस्टवीन पर गया. बाद में स्थानीय लोगों ने नवजात को जमीन में दफना दिया. बताया जाता है कि नवजात कुछ घंटे पूर्व ही जन्म लिया होगा. यहां बता दें कि हाल ही में लखनदेई नदी स्थित रेलवे पुल से एक नवजात बच्चे को नीचे फेंक दिया गया था. बच्चे के सिर में चोट लगने से बच्चे की तत्काल मौत हो गयी थी. स्थानीय लोगों ने उक्त नवजात को जमीन में दफना दिया था. इसके अलावा दीपक स्टोर गली व लखनदेई नदी समेत शहर के विभिन्न स्थानों से ऐसी वारदातें देखने को मिला था.