14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजन के बावजूद उर्दू शिक्षक के कई पद खाली

सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न प्रखंडों में गुरुवार को कैंप लगा कर उर्दू व बंगला शिक्षकों का नियोजन किया गया. बावजूद काफी पद खाली रह गये. डुमरा. प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को शिक्षक नियोजन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 10 पंचायतों के अभ्यर्थी भाग लिये. शिविर में मधुबन, भूपभैरो, मेहसौल पूर्वी व मेहसौल […]

सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न प्रखंडों में गुरुवार को कैंप लगा कर उर्दू व बंगला शिक्षकों का नियोजन किया गया. बावजूद काफी पद खाली रह गये.

डुमरा. प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को शिक्षक नियोजन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 10 पंचायतों के अभ्यर्थी भाग लिये. शिविर में मधुबन, भूपभैरो, मेहसौल पूर्वी व मेहसौल गोट पंचायत में एक-एक महिला अभ्यर्थियों का नियोजन किया गया.
मेजरगंज. स्थानीय बीआरसी में गुरुवार को शिक्षक नियोजन को कैंप लगाया गया था. प्रथम दिन रतनपुर, बसबिट्टा, डुमरी कला व खैरवा पंचायत के स्कूलों के लिए नियोजन किया जाना था. एक मात्र बसबिट्टा पंचायत के लिए एक मात्र अभ्यर्थी जाकिर हुसैन पहुंचे और उनका नियोजन कर दिया गया. मुखिया प्रेमशीला देवी ने उक्त अभ्यर्थी को नियोजन पत्र दिया. शुक्रवार को बहेरा, पचहरवा, मेजरगंज व कोआरी मदन पंचायत के लिए नियोजन किया जायेगा.
सुरसंड. प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को उर्दू शिक्षक के नियोजन के लिए कैंप लगाया गया. कुम्मा पंचायत में खाली नौ पदों के विरुद्ध दो अभ्यर्थियों का नियोजन किया गया. मो सनाउल्लाह मंसूरी का प्राथमिक विद्यालय नूरी टोल व मो जिशान का नियोजन प्राथमिक विद्यालय इसलामपुर में किया गया. बीइओ रामसेवक राम ने दोनों को नियोजन पत्र सौंपा. मरूकी, महाली, बिररख, डाढ़ावाड़ी, बघारी व दिवारी मतौना पंचायत में एक का भी नियोजन नहीं हो सका.
बोखड़ा. प्रखंड के हाइस्कूल, खड़का के परिसर में चार पंचायतों के लिए शिक्षक नियोजन को कैंप लगाया गया. बनौल में रिक्त सात पद के विरुद्ध एक का नियोजन किया गया. वहीं बोखड़ा में एक का नियोजन तो भाउर में दो का, जबकि महिसौथा में चार में से एक पद पर नियोजन किया गया. बीडीओ महेश्वर पंडित ने बताया कि नियोजन में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है.
बथनाहा. बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित कमला बालिका गर्ल्स हाइस्कूल में आयोजित उर्दू-बंगला शिक्षक नियोजन मेला में प्रखंड में रिक्त कुल 47 सीटों में से आधे से भी कम सीटों पर बहाली हो सका. बीइओ अरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि खाली पड़े कुल 47 सीटों में से 20 सीटों पर ही नियोजन हो सका. शेष 27 सीटें फिर से खाली रह गया. इधर स्थानीय बीआरसी परिसर में दो दिवसीय शिविर लगा कर पंचायत उर्दू शिक्षक की बहाली की गयी.
गुरुवार को प्रखंड के बैरहा बराही-1, बखरी-1, बथनाहा पूर्वी-1, बथनाहा पश्चिम-1, डायन छपरा-1, दिग्घी-2, हरपुर भलहा-4 व कमलदह पंचायत के 5 रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया पूरी की गयी. बीइओ ने बताया कि शुक्रवार को शेष पंचायतों क्रमश: महुआवा, मझौलिया, मटियार कला, पंडौल उर्फ पंथपाकर, सहियारा व सिंगरहिया के खाली पड़े क्रमश: 1, 2, 2, 1, 1, 4 सीटों के लिए बहाली की प्रकिया पूरी की जाएगी. मौके पर मवि सोनबरसा के प्रधान शिक्षक पंकज कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें