14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार में छाये रहे जमीन संबंधी मामले

जनता दरबार में फरियादियों ने लगायी गुहार शिवहर : डीएम राज कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें जमीन संबंधित मामला छाया रहा. दोस्तिया गांव के महादलित गगन मांझी, सेवक मांझी व कैलाश मांझी समेत सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीएम को दिया गया. आवेदन में महादलित परिवार के […]

जनता दरबार में फरियादियों ने लगायी गुहार

शिवहर : डीएम राज कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें जमीन संबंधित मामला छाया रहा. दोस्तिया गांव के महादलित गगन मांझी, सेवक मांझी व कैलाश मांझी समेत सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीएम को दिया गया. आवेदन में महादलित परिवार के लोगों ने बताया है कि वे लोग वर्षों से बागमती नदी के बांध पर घर बना कर जीवन बसर करते आ रहे हैं. पूर्व में आबादी कम थी.
अब वही आबादी बढ़ कर करीब 400 हो गयी है. महादलित परिवारों ने पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त बांध से हटा देने का आरोप लगाते हुए घर बनाने के लिए जमीन की मांग की है. कहा है कि दोस्तिया गांव में जमीन उपलब्ध है. उक्त जमीन अनील सुलभ व अरुण झा ने लिख कर दिया था, परंतु आज तक अंचल कार्यालय द्वारा उक्त जमीन को महादलित परिवारों को नहीं दिया गया है. डीएम ने मामले की जांच करने का आदेश मौके पर ही डीसीएलआर को दिया.
इधर पिपराढ़ी पुनर्वास एवं कोठिया टोला के ग्रामीण रामचंद्र सहनी व राम सकल राम समेत दर्जनों लोगों ने डीएम से कहा कि वे उन लोगों को वर्ष 1989 में सरकार द्वारा वास के लिए जमीन मिली थी, प्रति वर्ष लगान रसीद कटाते आ रहे हैं, परंतु आज तक उक्त जमीन पर कब्जा नहीं दिलाया गया है. नंदवाड़ा के लक्ष्मण महतो ने डीएम से बासगीत पर्चा की मांग की.
वहीं नगर के वार्ड नंबर-12 निवासी चंदेश्वर माझी ने डीएम से कहा कि उसकी जमीन भू अर्जित के बावजूद मुआवजा राशि अभी तक नहीं दी गयी है. वहीं माधोपुर सुंदर के संतोष कुमार साह ने जमीन के लिए पर्चा की मांग की. मौके पर एडीएम मनन राम, डीडीसी इंदू सिंंह, एसडीओ लालबाबू सिंह, डीसीएलआर अनिल कुमार सिन्हा व डीपीआरओ वैसुर रहमान अंसारी समेत कई अधिकारीगण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें