14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुपरी में शिक्षक नियोजन का मामला अधर में

बीडीओ व प्रमुख का है अलग-अलग तर्क मेधा सूची का अनुमोदन नहीं कर रही प्रमुख बीडीओ कर चुके हैं रिपोर्ट तो प्रमुख भी रिपोर्ट करने की तैयारी में पुपरी : प्रखंड के प्राथमिक स्कूलों में उर्दू व बंगला शिक्षक के रिक्त पदों पर नियोजन का मामला अधर में है. प्रखंड प्रमुख द्वारा मेधा सूची का […]

बीडीओ व प्रमुख का है अलग-अलग तर्क

मेधा सूची का अनुमोदन नहीं कर रही प्रमुख
बीडीओ कर चुके हैं रिपोर्ट तो प्रमुख भी रिपोर्ट करने की तैयारी में
पुपरी : प्रखंड के प्राथमिक स्कूलों में उर्दू व बंगला शिक्षक के रिक्त पदों पर नियोजन का मामला अधर में है. प्रखंड प्रमुख द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन नहीं किये जाने से नियोजन नहीं हो सका है. यह मामला काफी समय से लंबित पड़ा हुआ है. इधर, बीडीओ द्वारा शिक्षा विभाग से बार-बार मार्गदर्शन मांगा जा रहा है,
पर विभागीय अधिकारी उनकी नहीं सुन रहे हैं. प्रमुख द्वारा अनुमोदन नहीं किये जाने पर नियोजन की दिशा में किस तरह का कदम उठाया जाए, यह बताने को शिक्षा विभाग के अधिकारी तैयार नहीं हैं.
क्या है मामला
प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में उर्दू व बंगला शिक्षकों के 26 रिक्त पदों को लेकर विज्ञापन निकाला गया था. विज्ञापन के आलोक में अभ्यर्थियों से आवेदन भी प्राप्त किया गया. मेधा सूची बनायी गयी. नियोजन समिति की अध्यक्ष सह प्रमुख की अध्यक्षता में बैठक भी बुलायी गयी, जिसमें नियमानुकूल मेधा सूची तैयार करने का निर्णय लिया गया था.
चुनाव के चलते नियोजन नहीं
इसी बीच, विधानसभा चुनाव आ गया और आदर्श आचार संहिता लागू होने के चलते उर्दू व बंगला शिक्षकों का नियोजन नहीं किया जा सका. बाद में 24 रिक्त पदों के लिए मेधा सूची प्रकाशित करने की तिथि 10 दिसंबर एवं सूची अनुमोदित करने की तिथि 14 दिसंबर निर्धारित की गयी. मेधा सूची पर नियोजन समिति के सभी सदस्यों ने हस्ताक्षर भी कर दिया,
पर प्रखंड प्रमुख शांति देवी अनुमोदन नहीं की. यानी मेधा सूची पर उनका हस्ताक्षर नहीं हो सका. फलत: निर्धारित तिथि को नियोजन की कार्रवाई संभव नहीं हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें