16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना लाइसेंस सरस्वती पूजा अवैध

शिवहर : सरस्वती पूजा व प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन काफी गंभीर है. पुलिस की पूरी कोशिश है कि पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे और विधि-व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न न हो. इसके लिए जिला पुलिस द्वारा ठोस रणनीति बनायी गयी है. इस बाबत एसपी स्वप्नाजी मेश्राम […]

शिवहर : सरस्वती पूजा व प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन काफी गंभीर है. पुलिस की पूरी कोशिश है कि पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे और विधि-व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न न हो. इसके लिए जिला पुलिस द्वारा ठोस रणनीति बनायी गयी है. इस बाबत एसपी स्वप्नाजी मेश्राम ने बताया है कि पूजा व मूर्ति विसर्जन के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है. बिना लाइसेंस के प्रतिमा की स्थापना व विसर्जन को कानूनी रूप से अवैध मान आयोजक पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

हर पूजा स्थल पर दंडाधिकारी
एसपी ने बताया है कि हर पूजा स्थल पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी रहेंगे. निर्धारित अवधि के बाद लाउडस्पीकर व डीजे बजाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पूजा स्थल व मूर्ति विसर्जन के बाद शराब के नशे में पकड़े जाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. ऐसे लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी. पूजा व मूर्ति विसर्जन के दौरान अप्रिय घटना होने पर आयोजक व लाइसेंसधारी जिम्मेवार होंगे.
क्यूआरटी का गठन
एसपी ने बताया कि पूजा के दौरान अफवाह फैलाने वाले व विधि व्यवस्था भंग करने वालों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
विशेष परिस्थिति से निबटने के लिए एसपी द्वारा क्यूआरटी का गठन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें