शिवहर : सरस्वती पूजा व प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन काफी गंभीर है. पुलिस की पूरी कोशिश है कि पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे और विधि-व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न न हो. इसके लिए जिला पुलिस द्वारा ठोस रणनीति बनायी गयी है. इस बाबत एसपी स्वप्नाजी मेश्राम ने बताया है कि पूजा व मूर्ति विसर्जन के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है. बिना लाइसेंस के प्रतिमा की स्थापना व विसर्जन को कानूनी रूप से अवैध मान आयोजक पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
बिना लाइसेंस सरस्वती पूजा अवैध
शिवहर : सरस्वती पूजा व प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन काफी गंभीर है. पुलिस की पूरी कोशिश है कि पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे और विधि-व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न न हो. इसके लिए जिला पुलिस द्वारा ठोस रणनीति बनायी गयी है. इस बाबत एसपी स्वप्नाजी मेश्राम […]
हर पूजा स्थल पर दंडाधिकारी
एसपी ने बताया है कि हर पूजा स्थल पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी रहेंगे. निर्धारित अवधि के बाद लाउडस्पीकर व डीजे बजाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पूजा स्थल व मूर्ति विसर्जन के बाद शराब के नशे में पकड़े जाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. ऐसे लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी. पूजा व मूर्ति विसर्जन के दौरान अप्रिय घटना होने पर आयोजक व लाइसेंसधारी जिम्मेवार होंगे.
क्यूआरटी का गठन
एसपी ने बताया कि पूजा के दौरान अफवाह फैलाने वाले व विधि व्यवस्था भंग करने वालों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
विशेष परिस्थिति से निबटने के लिए एसपी द्वारा क्यूआरटी का गठन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement