रून्नीसैदपुर : परमेश्वर नारायण मेमोरियल विकास सेवा संस्थान सोसाइटी के तत्वावधान में रविवार को ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डा राघवेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर स्कूल के निदेशक रामभद्र ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को उजागर होने का अवसर मिलता है. मुख्य अतिथि सह अवकाश प्राप्त प्राध्यापक डा हरिश चंद्र सत्यार्थी ने छात्र-छात्राओं को अनुशासित बन लगन व मेहनत से अध्ययन करने की बात कही.
डा रेणु सिंह ने विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित करने पर धन्यवाद दिया और कहा कि यहां के छात्र-छात्राओं ने यह साबित कर दिया है कि बिहार के अंदर किसी भी क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है. प्राचार्या नीलम कुमारी ने कहा कि बच्चों का यह कार्यक्रम व प्रतियोगी बच्चों का उचित मार्गदर्शन कर उनके अंदर के प्रतिभा को निखारती है.
स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नृत्य व गीत से अतिथियों व अन्य का मन मोह लिया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लोक गीत व लोक नृत्य पर आधारित था. वहीं बाबू वीर कुंवर सिंह समेत अन्य योद्धाओं व महापुरुषों से जुड़ी झांकी प्रस्तुत की गयी. s