16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल का काम लटका

शिवहर : प्रखंड मुख्यालय में निर्माणाधीन सरोज सीताराम अस्पताल उद्घाटन की बाट जोह रहा है. वैसे अभी कुछ काम कराना बाकी है. सरकार के गंभीर नहीं रहने के चलते सात वर्ष से यह अस्पताल अधर में लटका हुआ है और इससे लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. सपना अब तक पूरा नहीं : शिवहर […]

शिवहर : प्रखंड मुख्यालय में निर्माणाधीन सरोज सीताराम अस्पताल उद्घाटन की बाट जोह रहा है. वैसे अभी कुछ काम कराना बाकी है. सरकार के गंभीर नहीं रहने के चलते सात वर्ष से यह अस्पताल अधर में लटका हुआ है और इससे लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है.

सपना अब तक पूरा नहीं : शिवहर प्रखंड के फतहपुर गांव के सीताराम सिंह ने 100 बेड के अस्पताल के लिए यह सोच कर दो एकड़ जमीन दान की थी कि जिले के लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधा मिलने के साथ ही उन्हें इस सुविधा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, परंतु सरकार की उदासीनता के चलते भूमिदाता का सपना अब तक साकार नहीं हो सका है. भूमिदाता के पुत्र शिशिर कुमार ने 100 बेड के अस्पताल को शीघ्र चालू कराने के लिए हाई कोर्ट में एक मुकदमा भी किया है.
नौ अगस्त 08 को शिलान्यास: सीएम नीतीश कुमार ने नौ अगस्त 2008 को अस्पताल के निर्माण का शिलान्यास किया था. उस दौरान कहा गया था कि सदर अस्पताल से कोई मरीज रेफर होगा, तो वह 100 बेड वाले हॉस्पिटल में भरती होगा, मगर यह सब धरातल पर नहीं उतर सका. इधर कुछ लोगों का कहना है कि सदर अस्पताल मेन रोड से जुड़ा हुआ है.
शहर के बीच में है और यहां किसी भी समय मरीजों को लाने में परेशानी नहीं है. सदर अस्पताल के लिए रात में भी आने में कोई खास परेशानी नहीं है, लेकिन 100 बेड वाले अस्पताल में रात में जाना काफी मुश्किल हो जायेगा. सदर अस्पताल के पास 2.26 एकड़ भूमि उपलब्ध रहने के बावजूद इसे विकसित नहीं किया गया.
लोगों की मांग है कि सदर अस्पताल को 100 बेड में परिवर्तित कर दिया जाये और 100 बेड वाले निर्माणाधीन अस्पताल में एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये. बता दे कि 100 बेड वाले अस्पताल का फर्श बनना बाकी है. पेयजल की भी सुविधा नहीं है. इस तरह से और भी छोटे-बड़े काम लंबित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें