शिवहर : स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ विसंभर ठाकुर व डीपीओ आइसीडीएस मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया.
Advertisement
कृमि संक्रमण से होता है कुपोषण : सर्जन
शिवहर : स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ विसंभर ठाकुर व डीपीओ आइसीडीएस मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया. मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों में खून […]
मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों में खून की कभी हो जाती है. वे कुपोषण के शिकार हो जाते हैं. जिसके कारण उन्हें हमेशा थकान महसूस होता है. जिससे बच्चों के सम्पूर्ण शारीरिक व मानसिक विकास में बाधा उत्पन्न हो जाता है.
कहा कि 10 फरवरी को सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर कृमि नियंत्रण की दवाई नि:शुल्क वितरण की गयी है. एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों व युवाओं को यह दवा खिलायी गयी है. जो लोग इससे वंचित रह गये हैं. वे 15 फरवरी को यह दवा खा सकते हैं. इसके अंतर्गत अलवेंडाजोल की गोली दी जा रही है. जो इससे वंचित रह जायेंगे. वे 15 फरवरी को दवा खा सकते हैं. कहा कि फास्ट फूड कृमि को पैदा करता है.
गंदगी से भी इसका प्रभाव पड़ता है. खाने से पहले व शौच के बाद हाथ धोना इससे बचाव के लिए जरूरी है. मौके पर डीपीओ आइसीडीएस ने कहा कि इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समन्वय बना कर सहयोग कर रही है. इस कार्यक्रम की शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित की जा रही है. वहीं नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ एसीएस रेड्डी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किये जाने से बच्चों की सक्रियता बढ़ती है. बच्चे गांव परिवार तक इस बात को पहुंचाकर कृमि से बचाव का संदेश देंगे. जिसका साकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
उन्होंने कृमि मुक्ति अभियान के जागरूकता के लिये बनाये गये चित्र की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विद्यानंद कुमार ने किया.
मौके पर डीपीएम पंकज कुमार,शिक्षक अजय कुमार,डॉ सुबोध कुमार यादव, अरविंद कुमार, एसएन सिंह, अखिलेश कुमार, तौफीक अंसारी, अनिल कुमार सिंह, कमलेश कुमार, सिद्धि झा समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement