Loading election data...

एमडीएम में छिपकली, चार बच्चे बीमार

शिवहरः प्रखंड के मध्य विद्यालय, सुगिया कटसरी में मंगलवार को एमडीएम में छिपकली के पड़े रहने के कारण भोजन करते हीं चार बच्चे पीड़ित हो गये. बच्चों को चक्कर आने लगी. पीड़ित बच्चों को उल्टी शुरू हो गयी. सूचना मिलते हीं पुलिस पहुंच पीड़ित बच्चों को सदर अस्पताल में भरती करायी. बच्चों का इलाज चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2013 4:43 AM

शिवहरः प्रखंड के मध्य विद्यालय, सुगिया कटसरी में मंगलवार को एमडीएम में छिपकली के पड़े रहने के कारण भोजन करते हीं चार बच्चे पीड़ित हो गये. बच्चों को चक्कर आने लगी. पीड़ित बच्चों को उल्टी शुरू हो गयी.

सूचना मिलते हीं पुलिस पहुंच पीड़ित बच्चों को सदर अस्पताल में भरती करायी. बच्चों का इलाज चल रहा है. डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह व बेलसंड विधायक के प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने अस्पताल में पीड़ित बच्चों को जायजा लिया. उक्त स्कूल में मेनू के अनुसार एमडीएम के रूप में चावल व आलू व सोयावीन की सब्जी बनी थी. दोपहर में बच्चों को भोजन परोसा गया. भोजन करते हीं वर्ग 8 के छात्र राकेश कुमार, वर्ग 6 के छात्र राजन कुमार, छात्र रीता कुमारी व वर्ग 7 की छात्रा नेहा कुमारी को चक्कर आने के साथ हीं उल्टी होने लगी.

यह देख बच्चों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन में भी अफरा-तफरी मच गया. थोड़ी देर पहले तक हंसने वाले बच्चों के चेहरे पर दहशत के भाव उभर आये. थानाध्यक्ष राकेश गोसाईं मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिये. थानाध्यक्ष श्री गोसाईं ने बताया कि वर्ग 5 की छात्रा शुभम कुमार की थाली में छिपकली का अधकटा भाग पाया गया. पुलिस उक्त बच्चे की थाली का भोजन व भंडारित भोजन को सैंपल के रूप में जांच के लिए ले ली है.

बता दें कि भोजन 110 बच्चों ने किया था. चिकित्सक ने पीड़ित बच्चे को खतरे से बाहर बताया है. उधर, आप के उत्तर बिहार क्षेत्रीय संयोजक शत्रुघ्न साहू के नेतृत्व में एक टीम पीड़ित बच्चों को देखने सदर अस्पताल पहुंची. टीम में सतीश नंदन सिंह, वीरेंद्र प्र. साह, चंद्रसेन मिश्र, मुकुंद प्रकाश मिश्र, कामोद विद्रोही, रविरंजन, नथुनी आदि शामिल थे. टीम ने डीएम से बात की.

Next Article

Exit mobile version