22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरातल पर नहीं शिक्षा में सुधार की कोशिश

शिवहरः परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव अभय कुमार सिंह ने कहा है कि शिक्षा के अधिकार कानून लागू कर शिक्षा में गुणात्मक सुधार की सरकारी कोशिश धरातल पर नहीं उतर रही है. जब तक शिक्षक को समान काम के बदले समान वेतन नहीं मिलेगा, तब तक इसको अमली जामा नहीं पहनाया जा सकता. […]

शिवहरः परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव अभय कुमार सिंह ने कहा है कि शिक्षा के अधिकार कानून लागू कर शिक्षा में गुणात्मक सुधार की सरकारी कोशिश धरातल पर नहीं उतर रही है. जब तक शिक्षक को समान काम के बदले समान वेतन नहीं मिलेगा, तब तक इसको अमली जामा नहीं पहनाया जा सकता.

पत्रकारों से बातचीत में श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रथम चरण में 1 जनवरी 2014 से 60 हजार शिक्षकों को नियमित कर वेतनमान देने जा रही है, जबकि इग्नू से प्रशिक्षण के बाद भी बिहार में शिक्षकों को प्रशिक्षित का वेतन मान नहीं दिया जा रहा है. पूर्व नियोजित स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों को स्नातक शिक्षक के पद पर प्रान्नत नहीं किया जाना सरकारी मंशा पर सवाल खड़ा करता है.

कहा है कि अपने हक के लिए शिक्षक संघर्ष करते रहेंगे. शिक्षकों की एक बैठक शीघ्र आयोजित की जायेगी, जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम सिंह भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें