16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसजिद के समीप से नहीं जायेगी सरस्वती प्रतिमा

बोखड़ा : प्रखंड के बुधनगरा गांव में मसजिद के समीप से सरस्वती की प्रतिमा ले जाने को लेकर उत्पन्न विवाद में प्रशासन द्वारा बीच का रास्ता निकाला गया है. गुरुवार को गांव में दोनों समुदाय के लोगों के साथ प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक की गयी. एक समुदाय के लोग प्रशासन की बात मानने […]

बोखड़ा : प्रखंड के बुधनगरा गांव में मसजिद के समीप से सरस्वती की प्रतिमा ले जाने को लेकर उत्पन्न विवाद में प्रशासन द्वारा बीच का रास्ता निकाला गया है. गुरुवार को गांव में दोनों समुदाय के लोगों के साथ प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक की गयी.

एक समुदाय के लोग प्रशासन की बात मानने को तैयार थे तो दूसरे समुदाय के लोग नहीं. मौके पर एसडीओ किशोर कुमार, डीएसपी पंकज कुमार, बीडीओ महेश्वर पंडित, सीओ भाग्य नारायण राय व थानाध्यक्ष ललन कुमार भी मौजूद थे.
फिर भी नहीं बनी बात : प्रशासन द्वारा दोनों समुदाय के पांच-पांच लोगों का चयन किया गया और आपस में बात कर निर्णय लेने को कहा गया. बात नहीं बन पायी.
बैठक में नंदकुमार यादव व अन्य का कहना था कि दोनों समुदाय के लोग अपने-अपने जिद पर अड़े हुए हैं. इस लिहाज से प्रशासन अपने स्तर से कार्रवाई करें. यह सुन एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि दो दिन पूर्व बैठक में सहमति बनी थी. अब बात से मुकर जाने के चलते परंपरा खराब होगी. एसडीओ ने थानाध्यक्ष ललन कुमार को दोनों गुटों के महिला व पुरुषों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. प्रशासन ने ग्रामीण अशोक चौधरी से मामले में बीच का रास्ता निकालने को कहा.
श्री चौधरी ने कहा कि प्रशासन का निर्णय सर्वमान्य होगा. जो आदेश होगा, उसे वह मानेंगे. प्रशासन ने बीडीओ को नये सड़क बनाने के लिए स्थल का निरीक्षण कर कल तक मिट्टी की भराई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने श्री चौधरी के कदम को सराहनीय बताया और कहा कि उनका मान व सम्मान बढ़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें