डीएम ने दिया जांच का आदेश, हड़कंप
तरियानी के बीडीओ नहीं सौंप सके कागजात पंचायती राज पदािधकारी को िदया गया जांच का िजम्मा शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें फरियादियों ने अपनी समस्या से डीएम को अवगत कराया. डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को मामले की जांच का निर्देश दिया. […]
तरियानी के बीडीओ नहीं सौंप सके कागजात
पंचायती राज पदािधकारी को िदया गया जांच का िजम्मा
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें फरियादियों ने अपनी समस्या से डीएम को अवगत कराया. डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को मामले की जांच का निर्देश दिया.
मौके पर पचड़ा निवासी मनोज सिंह ने तरियानी प्रखंड के पोझिायां पंचायत के पूर्व मुखिया अल्का देवी व पंचायत सचिव सीयाराम सिंह पर पंचायत भवन निर्माण कार्य,पीसीसी सड़क निर्माण कार्य व कुआं के नवीनीकरण कार्य में करीब 20 लाख की राशि गबन कर लेने का आरोप लगाया है. वहीं पूरे मामले की जांच की मांग की है.
कहा कि पंचायत भवन का निर्माण 12 लाख के लगभग, पीसीसी सड़क निर्माण कार्य पांच लाख के लगभग व कुआं के नवीनीकरण में तीन लाख के लगभग की निकासी कर ली गयी है. किंतु निर्माण कार्य अधूरा है. इस सबंध में बीडीओ तरियानी से ब्योरा मांगा तो उन्होंने कहा कि कार्यालय में कागजात उपलब्ध नहीं है. उन्होंने दोनों हाथ खड़े कर दिये. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए पंचायती राज पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया है. जबकि डुमरी कटसरी प्रखंड के धनहारा गांव निवासी सब्जी देवी ने धनहारा मध्य विद्यालय के प्राचार्य के कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. कहा कि प्राचार्य ने खिचड़ी व अन्य राशि को गबन कर लिया है. डीएम ने इस मामले की जांच करने का निर्देश डीपीओ जिला मध्याह्न भोजन को दिया है. बिसंभरपुर निवासी उमाशंकर सिंह ने केरोसिन नहीं मिलने की शिकायत की. डीएम ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांच का निर्देश दिया है. कुअमां के विंध्याचल सिंह ने कहा कि अपके निर्देश का सीओ अनुपालन नहीं कर रहे है. डीएम ने सीओ पिपराही को मामले की जांच का निर्देश दिया है.
देकुली धर्मपुर के कमल पासवान, निशर्मा देवी, इनरजीत सहनी, ऋषि देवी, विरेंद्र बैठा, राजेश पासवान ने आवासीय भूमि उपलब्ध कराने की मांग डीएम से की है. डीएम ने अपर समाहर्ता को जांच का निर्देश दिया है. करीब 60 फरीयादियों ने जनता दरबार में अपनी समस्या से डीएम को अवगत कराया है. इधर एसपी स्वापनाजी मेश्राम के अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें एसपी ने लोगों की फरियाद सुनी.
एसपी के जनता दरबार में शंकरपुर विंधी के मदन कुमार, पुरनहिया के चंद्रिका पंडित, कनुआनी के रामाशंकर सहनी, छतौनी के जयप्रकाश सिंह,कमरौली के गंगिया देवी, रसीदपुर वार्ड 11 के भगवान साह, महुआवा के सहिया खातुन,पकड़ी के फुलकुमारी देवी ने अपनी फरियाद एसपी को सुनायी.