पिपराही प्रखंड में शुरू है राजनीतिक कसरत

पिपरही : प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक कसरत शुरू हो गयी है. चुनाव को लेकर जनसंपर्क तेज हो गया है. चुनावी समर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए लोग प्रखंड कार्यालय में जाकर पूरी प्रक्रिया की जानकारी लेने लगे है. आरक्षण के बाद की स्थिति, चुनाव के दौरान मतदान करने वाले मतदाताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 6:23 AM

पिपरही : प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक कसरत शुरू हो गयी है. चुनाव को लेकर जनसंपर्क तेज हो गया है. चुनावी समर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए लोग प्रखंड कार्यालय में जाकर पूरी प्रक्रिया की जानकारी लेने लगे है. आरक्षण के बाद की स्थिति, चुनाव के दौरान मतदान करने वाले मतदाताओं की सूचि व प्रशासनिक तैयारी की जानकारी एकत्रित की जाने लगी है.

इधर प्रखंड कर्मी की व्यस्तता भी चुनाव को लेकर बढ़ गयी है.
प्रखंड कर्मी शांतिपूर्ण मतदान को लेकर कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाह रहे है. पंचायत सरकार के मुखिया पद को लेकर सबसे अधिक गहमा गहमी नजर आ रहा है. प्रखंड के 327 पदों पर चुनाव होना है. जिसमें वार्ड सदस्य पद के 145, पंच पद पर 145, मुखिया के 11, सरपंच के 11 पंचायत समिति सदस्य के 14 व जिला परिषद सदस्य पद क्षेत्र संख्या 2 का एक पद शामिल है. इस चुनाव में 72 हजार 113 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
इस प्रखंड में कुल 11 पंचायत हैं. जिसमें वेलवा पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 5771, अंबा उतरी पंचायत में 7186, अंबा दक्षिणी में 7417, बसहिया शेख में 6706, मेसौढ़ा पंचायत में 6361, परसौनी वैज में 6945, कमरौली में 4635, कुअमां पंचायत में 5472,मोहनपुर पंचायत में 5514, धनकौल पंचायत में 7240,मीनापुर वलहा में मतदाताओं की संख्या 5866 है. सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या अंबा दक्षिणी में है. जबकि सबसे कम मतदाता कुअमां पंचायत में है.
मुखिया पद पर 11 के विरुद्ध पांच महिला के लिए आरक्षित
प्रखंड के वेलवा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 अनुसूचित जाति अन्य, अंबा उतरी क्षेत्र संख्या 2 पिछड़ा वर्ग महिला, अंबा दक्षिणी क्षेत्र संख्या 3 अनारक्षित महिला, बसहिया शेख क्षेत्र संख्या 4 अनारक्षित अन्य, मेसौढ़ क्षेत्र संख्या 5 अनारक्षित अन्य, कुअमां क्षेत्र संख्या 6 अनारिक्षत महिला, मोहनपुर निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7 अनारक्षित महिला,मीनापुर वलहा क्षेत्र संख्या 8 अनारक्षित अन्य, परसौनी वैज क्षेत्र संख्या 9 पिछड़ा वर्ग अन्य, कमरौली क्षेत्र संख्या 10 अनारक्षित अन्य, धनकौल क्षेत्र संख्या 11 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित है. जो मुखिया के लिए आरक्षित कोटी है. वही सरपंच के लिए भी निर्धारित है.

Next Article

Exit mobile version