Loading election data...

भोला की मौत पर भड़के लोग, जाम

पिपराही : प्रखंड के दौस्तीयां चौक पर एंबुलेंस की ठोकर से अंबा कला निवासी भोला राय के मृत्यु से आक्रोशित ग्रामीणों ने अंबा कला गांव के पास सड़क जाम कर दिया. जिससे करीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा. इसकी सूचना पर बीडीओ अजय कुमार, सीओ सुधीर कुमार व थानाध्यक्ष सुजित कुमार ने जाम स्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 6:25 AM

पिपराही : प्रखंड के दौस्तीयां चौक पर एंबुलेंस की ठोकर से अंबा कला निवासी भोला राय के मृत्यु से आक्रोशित ग्रामीणों ने अंबा कला गांव के पास सड़क जाम कर दिया. जिससे करीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा. इसकी सूचना पर बीडीओ अजय कुमार, सीओ सुधीर कुमार व थानाध्यक्ष सुजित कुमार ने जाम स्थल पर जाकर लोगों को समझाया.

सभी ग्रामीण मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इधर प्रशासन द्वारा मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये व कबीर अंत्येष्ठि के तहत 3000 रुपये नगद दिये गये. वही समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ.

राइस मिल का उद्घाटन
शिवहर. प्रखंड प्रमुख अमरेंद्र कुमार सिंह ने गाजीपुर गांव में राजधानी राइस मिल का उद्घाटन किया. मौके पर आलोक कुमार वर्मा उपप्रमुख लक्की वर्मा समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version