कार्यक्रम. प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत समिित सदस्यों की हुई बैठक

चयनित योजनाओं का अनुमोदन शिवहर/पिपराही : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय परिसर में पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक प्रमुख नीलम देवी के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें जीपीडीपी/आइपीपीइ योजना के तहत ग्राम पंचायत के ग्राम सभा द्वारा चयनित व पारित योजनाओं को अनुमोदन किया गया. बैठक में सदस्यों ने मामला उठाया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 6:25 AM

चयनित योजनाओं का अनुमोदन

शिवहर/पिपराही : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय परिसर में पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक प्रमुख नीलम देवी के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें जीपीडीपी/आइपीपीइ योजना के तहत ग्राम पंचायत के ग्राम सभा द्वारा चयनित व पारित योजनाओं को अनुमोदन किया गया.
बैठक में सदस्यों ने मामला उठाया कि छात्रों का बैंक खाता अभी तक नहीं खोला गया है. बताया गया कि बैंक द्वारा कोटिवार छात्रों के सूचि की मांग की गयी है. जिसके कारण करीब एक सप्ताह खाता खोलने की प्रक्रिया में लगेगा. इस दौरान एमओ ने खाद्य सुरक्षा के सवाल पर कहा कि डीलर को फर्म उपलब्ध कराया गया है. वंचितों की सूचि तैयार कर उसे लाभान्वित कर दिया जायेगा.
बैठक में पांच वर्ष शांतिपूर्वक कार्य करने के लिए समिति व मुखिया के साथ पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया गया. इधर शिवहर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख उमेश पासवान की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जीपीडीपी/आइपीपीआइ योजना के तहत ग्राम सभा में पारित योजनाओं को अनुमोदित किया गया. मौके पर उपप्रमुख भोला साह,बीडीओ चंद्रभूषण कुमार, एमओ अरूण कुमार,बीएओ गोपाल शंकर पाठक,बीइओ जवाहर लाल सहनी, डॉ जुगुल किशोर प्रसाद समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version