16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा, सड़क व बिजली से दिखता है पोखरैरा में विकास

पोखरैरा पंचायत बोखड़ा : प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में विगत 10 से 15 वर्षों में अच्छा-खासा विकास हुआ है. पुपरी अनुमंडल से 22 किमी, नानपुर थाना से 15 किमी व प्रखंड मुख्यालय से छह किमी पर अवस्थित पोखरैरा पंचायत में काफी विकास हुआ है. एक दशक पूर्व जहां इस पंचायत के लोगों को कीचड़ […]

पोखरैरा पंचायत

बोखड़ा : प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में विगत 10 से 15 वर्षों में अच्छा-खासा विकास हुआ है. पुपरी अनुमंडल से 22 किमी, नानपुर थाना से 15 किमी व प्रखंड मुख्यालय से छह किमी पर अवस्थित पोखरैरा पंचायत में काफी विकास हुआ है. एक दशक पूर्व जहां इस पंचायत के लोगों को कीचड़ व गंदगी से भरे सड़कों से गुजरना पड़ता था, आज ये लोग पीसीसी सड़क का आनंद ले रहे हैं. नाला निर्माण होने से जल जमाव की समस्या भी समाप्त होती जा रही है. बिजली की सुविधा से रात में भी गांवों में चकाचौंध रहती है.
शिक्षा के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. अब समाज के अधिकांश बच्चे स्कूल जाने लगे हैं. पंचायत के अधिकांश लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
60 फीसदी पक्की सड़क : स्थानीय लोगों की माने तो पंचायत की 60 फीसदी सड़कों का पक्कीकरण हो चुका है. शेष अधिकांश सड़क पर ईंट सोलिंग कराया जा चुका है. पंचायत के बुद्धिजीवियों में एमबीबीएस डा बसर इमाम दुर्गापुर में कार्यरत हैं तो नजरे इमाम जहाज के कप्तान के रूप में पदस्थापित हैं.
शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता : 16 वार्डों से मिल कर बने इस पंचायत में छह प्राथमिक व दो मध्य विद्यालय है. इन सभी विद्यालयों में सरकार प्रायोजित एमडीएम, पोशाक, छात्रवृत्ति समेत अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है, जिसके चलते पंचायत के अधिकांश बच्चे नियमित स्कूल जाते हैं.
नौ आंगनबाड़ी केंद्र : स्थान फकरे इमाम समेत अन्य ने बताया कि विकास की इस गति में पंचायत में नौ आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना हुई, जहां समाज के जरूरतमंद छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा के अलावे अन्य सुविधाएं मिल रही है. यह बात अलग है कि अधिकांश केंद्र भवन विहीन है, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
अधिकांश भाग में बिजली : बताया गया कि पंचायत कें दो वार्ड को छोड़े शेष सभी वार्डों में बिजली की सुविधा पहुंच चुकी है. अब रात में भी चकाचौंध बनी रहती है. गांव में बिजली सुविधा हो जाने से लोगों में काफी खुशी है. हालांकि कुछ क्षेत्रों में अब तक बिजली की सुविधा नहीं पहुंची चुकी है, जिसके चलते वहां के लोगों में मायूसी है.
खुले में शौच को मजबूर : लोगों ने बताया कि इस पंचायत में 20 से 25 फीसदी संपन्न लोगों के घर में हीं शौचालय की व्यवस्था है. अधिकांश लोग खुले में शौच को मजबूर हैं. उनका कहना कि अन्य पंचायतों की तरह यहां भी सभी घरों में शौचालय की व्यवस्था हो जाये तो लोगों की परेशानी दूर हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें