तीन को सदर अस्पताल मामले की होगी सुनवाई
शिवहर : सदर अस्पताल मामले में दायर याचिका पर हाई कोर्ट अगली सुनवाई तीन मार्च को होगा.भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव द्वारा दो सप्ताह में काम पूरा करने के समय की जानकारी देने के लिए समय मांगा गया है. जिसके कारण कोर्ट ने दो सप्ताह का समय दे दिया है. मालूम हो कि सरोजा […]
शिवहर : सदर अस्पताल मामले में दायर याचिका पर हाई कोर्ट अगली सुनवाई तीन मार्च को होगा.भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव द्वारा दो सप्ताह में काम पूरा करने के समय की जानकारी देने के लिए समय मांगा गया है. जिसके कारण कोर्ट ने दो सप्ताह का समय दे दिया है. मालूम हो कि सरोजा सीताराम राजकीय सदर अस्पताल को कार्यरूप देने के लिए भूदाता शिशिर कुमार ने उच्च न्यायालय में लोकहित याचिका दायर किया है. जिसपर बुधवार को पुन: सुनवाई की गयी.
कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश माननीय इकबाल अहमद अंसारी व चक्रधारी शरण सिंह के खंडपीठ ने याचिका की सुनवाई की. याचिकाकर्ता के वकील सुनिल कुमार वर्मा व सुमन कुमार वर्मा ने न्यायालय का ध्यान न्यायालय के पूर्व के आदेशानुसार भवन निर्माण विभाग के सचिव द्वारा आज तक शपथ पत्र दाखिल कर कार्य की समाप्ति की तिथि नहीं बताये जाने की ओर दिलाया. उसके बाद प्रधान सचिव ने समय की मांग की. मालूम हो कि सदर अस्पताल बनकर तैयार है. केवल फिनिसिंग का कार्य बाकी है. जिसके कारण सदर अस्पताल का कार्य उक्त नये भवन में नहीं हो पा रहा है.