आयुक्त आज आयेंगे शिवहर

शिवहर : तिरहुत प्रक्षेत्र के आयुक्त अतुल प्रसाद 18 फरवरी को शिवहर में होंगे. स्थानीय गांधी भवन में वे महादलितों के बीच में पर्चा वितरण करेंगे. वहीं भीएल डब्लू अभ्यार्थी के बीच नियुक्ति पत्र का भी वितरण करेंगे. हत्या अरोपित गिरफ्तार तरियानी. स्थानीय थाना पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी वृंदावन निवासी जयमंगल सहनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 4:59 AM

शिवहर : तिरहुत प्रक्षेत्र के आयुक्त अतुल प्रसाद 18 फरवरी को शिवहर में होंगे. स्थानीय गांधी भवन में वे महादलितों के बीच में पर्चा वितरण करेंगे. वहीं भीएल डब्लू अभ्यार्थी के बीच नियुक्ति पत्र का भी वितरण करेंगे.

हत्या अरोपित गिरफ्तार

तरियानी. स्थानीय थाना पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी वृंदावन निवासी जयमंगल सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद ने दी है.

सीधा जनता से जुड़ी है पंचायत राज सरकार: मुरली

शिवहर. स्थानीय हक मार्केट कांग्रेस कार्यालय में अनुशासन समिति के जिला अध्यक्ष मुरली मनोहर सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें पार्टी को मजबूत बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया. बैठक में बताया कि 14 फरवरी को बिहार पंचायती राज पदाधिकारी रीता सिंह ने पंचायत संगठनों के महत्व को रेखांकित किया था. पंचायती राज गठन के बारे में राजीव गांधी के साकारात्मक सोंच को रेखांकित किया था.

इसके लिए पार्टी के लोगों को काम करना चाहिए. कहा कि पंचायत सरकार सीधा आम लोगों से जुड़ी होती है. मौके पर युथ कांग्रेस लोक सभा अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी होनी चाहिए. कार्यक्रम का संचालन मिडिया प्रभारी सह प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने की है. मौके पर सद्दाम हुसैन, प्रमोद राय, अजय चौरसिया, सुनिल कुमार सिंह,विंदा चौधरी, मो अस्दुल्लाह,साजिद एकवाल, राहुल कुमार सिंह,मो जवाहीर समेत अन्य कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version