साइकिल सवार से 12 हजार झपटे
रून्नीसैदपुर : बैंक से 12 हजार रुपये की निकासी कर साइकिल से घर लौट रहे एक रिटायर शिक्षक से दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पैसे रखे झोला को झपट लिया और फरार हो गये. घटना बुधवार की है. भागने के क्रम में घटना स्थल पर हीं अपराधियों की एक बाइक छूट गयी. […]
रून्नीसैदपुर : बैंक से 12 हजार रुपये की निकासी कर साइकिल से घर लौट रहे एक रिटायर शिक्षक से दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पैसे रखे झोला को झपट लिया और फरार हो गये. घटना बुधवार की है. भागने के क्रम में घटना स्थल पर हीं अपराधियों की एक बाइक छूट गयी.
इस बाबत थाना क्षेत्र के अथरी गांव निवासी मथुरा ठाकुर द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया गया है कि श्री पाठक बैंक ऑफ इंडिया की रून्नीसैदपुर शाखा से नगर 12 हजार निकालने के बाद बाजार में पहुंचे. फल की खरीद किये. रुपये को एक झोला में रख साइकिल में लटका कर घर के लिए चले. रास्ते में माधोपुर चौधरी गांव के समीप उनके साइकिल के चक्के में सुतली फंस गयी. वे सुतली को निकालने लगे. इसी बीच अथरी की ओर से एक बाइक पर एक युवक व दूसरे बाइक पर दो युवक पहुंचा.
एक युवक ने पैसे वाले झोला को झपट कर बाइक से चल दिया. हालांकि श्री ठाकुर ने बाइक को पीछे से पकड़ लिया. फलत: बाइक सवार गिर पड़ा. ग्रामीणों को आते देख तीनों अपराधी एक हीं बाइक से पैसे वाला झोला लेकर रून्नीसैदपुर की ओर भाग निकले. ग्रामीणों की सूचना पर अवर निरीक्षक एसके श्रीवास्तव के साथ थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और अपराधियों द्वारा छोड़ी गयी पैशन प्रो बाइक बीआर 06 एएम/9393 को जब्त कर लिया. पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.