हर घर, हर आंगन में हो स्वच्छता: डीएम
Advertisement
कार्यक्रम . पुरनहिया प्रखंड के अभिराजपुर बैरिया पंचायत को डीएम ने किया शौच मुक्त पंचायत
हर घर, हर आंगन में हो स्वच्छता: डीएम जिले का पहला शौचमुक्त पंचायत होगा अभिराजपुर बैरिया विधायक ने की शौचालय के उपयोग व रखरखाव की अपील शिवहर : जिले के पुरनहिया पंचायत स्थित अभिराजपुर बैरिया पंचायत को डीएम राजकुमार ने खुले में शौचमुक्त घोषित कर दिया है. स्थानीय मध्य विद्यालय परिसर में जिला जल व […]
जिले का पहला शौचमुक्त पंचायत होगा अभिराजपुर बैरिया
विधायक ने की शौचालय के उपयोग व रखरखाव की अपील
शिवहर : जिले के पुरनहिया पंचायत स्थित अभिराजपुर बैरिया पंचायत को डीएम राजकुमार ने खुले में शौचमुक्त घोषित कर दिया है. स्थानीय मध्य विद्यालय परिसर में जिला जल व स्वच्छता समिति के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित स्वच्छता सह संकल्प समारोह में उक्त पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया.
मौके पर डीएम ने स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कुमार उर्फ छोटू को ट्रॉफी व चादर देकर पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी इंदू सिंह ने फीता काटकर किया. जबकि डीएम द्वारा दीप प्रज्जवलित किये जाने के बाद मंच संचालन की प्रक्रिया शुरू की गयी. मौके पर डीएम ने कहा कि सरकार के 11 निश्चय में एक हर घर में शौचालय उपलब्ध कराना है. जिसकी पहली कड़ी को अभिराजपुर बैरिया पंचायत ने पूरा किया है.
आज उनका सपना पूरा हुआ सा लगता है. किंतु जब तक जिले के हर घर आंगन व गांव में शौचालय व स्वच्छता नहीं होगा. उन्हें चैन नहीं है.
कहा कि बैरिया में सरकार के दूसरे निश्चय को भी पूरा किया जायेगा. उन्होंने इस पंचायत के हर घर आंगन में नल के शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की घोषणा की. साथ ही राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. कहा कि यहां कचरा प्रबंधन के लिए भी राशि उपलब्ध करायी जायेगी. कहा कि सफाई व पढ़ाई दो रास्ते से मंजिल के करीब पहुंचा जा सकता है.
उन्होंने खुले में शौच से होने वाले नुकसान को रेखांकित किया. कहा कि खुले में शौच से रोग का संक्रमण बढ़ता है. लोग डॉक्टर के यहां पैसा बर्बाद करते है. जो खर्च चिकित्सा पर होता है. उसकी बचत कर बच्चों के पढ़ाई पर उसका सद् उपयोग करें.
एक निगरानी कमेटी करेगी काम : डीएम ने कहा कि खुले में शौच मुक्त यह पंचायत बना रहे उसके लिए एक निगरानी कमेटी का गठन किया गया है. जो खुले में शौच करने वालों पर नजर रखेगी. कहा कि लोग भी साझा प्रयास करें कि यह पंचायत खुले में शौच मुक्त बना रहे.
उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि जिस घर में शौचालय नहीं हो, वहां लोग बेटी की शादी नहीं करे. महिलाएं भी शौचालय की मांग रखें.कहा कि शौचालय का रख रखाव व उपयोग भी जरूरी है.
दूसरे पंचायत प्रतिस्पर्द्धा में हों शामिल : डीएम ने कहा कि दूसरे अन्य पंचायत भी इस प्रतिस्पर्द्धा में शामिल हों.ताकि पूरा जिला खुले में शौच मुक्त हो सके. यह जिला राज्य व देश के लिए आदर्श उदाहरण बन सके. इस दिशा में महिलाओं,बच्चों के साथ युवा वर्ग से आगे आने की अपील करते हुए डीएम ने कहा कि लोग जागरूक हो. ताकि शौचालय निर्माण को लेकर एक क्रंति पैदा हो. जिला प्रशासन इसमें हर संभव सहयोग करने को तैयार है.
सम्मानित किये गये वार्ड सदस्य: डीएम राजकुमार ने खुले में शौचमुक्त पंचायत बनाने के लिए सभी वार्ड सदस्यों को सम्मानित किया. जिसमें ध्रुव नारायण सिंह समेत अन्य शामिल थे. वहीं विधायक ने निगरानी समिति के सदस्यों को शिल्ड व मेडल देकर सम्मानित किया. इस दौरान लोगों ने स्वच्छता का संकल्प लिया.
संकल्प पत्र डीएम राजकुमार ने पढ़कर दिलवाया. मौके पर वरीय उपसमाहर्ता गीरिजेश कुमार, अनिल कुमार दास, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी सत्येंद्र कुमार, सहायक अभियंता अरविंद कुमार, जिला जल व स्वच्छता समिति के समन्वयक मंगलम् कुमार सिंह, मुखिया धर्मेंद्र कुमार समेत कई मौजूद थे. इस पंचायत में कुल 2429 पंचायत बनाने का लक्ष्य रखा गया था. जिसे पूरा कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement