विशेष बैठक . आवास पूर्ण नहीं होने पर डीएम ने ली क्लास
अनुबंध होगा रद्द : डीएम डुमरा : इंदिरा आवास योजना के तहत अपूर्ण योजना को पूर्ण कराने को लेकर बुधवार को समाहरणालय में विशेष बैठक की गयी. मौके पर डीएम राजीव रौशन ने अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने की अब तक की उपलब्धि पर कड़ी नाराजगी जतायी. रिपोर्ट की समीक्षा के बाद डीएम श्री रौशन […]
अनुबंध होगा रद्द : डीएम
डुमरा : इंदिरा आवास योजना के तहत अपूर्ण योजना को पूर्ण कराने को लेकर बुधवार को समाहरणालय में विशेष बैठक की गयी. मौके पर डीएम राजीव रौशन ने अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने की अब तक की उपलब्धि पर कड़ी नाराजगी जतायी.
रिपोर्ट की समीक्षा के बाद डीएम श्री रौशन को कहना पड़ा कि संबंधित कर्मियों द्वारा इस योजना के प्रति रुचि नहीं ली जा रही है जो कर्तव्यहीनता का द्योतक है. 28 फरवरी तक लंबित आवासों को पूर्ण कराने का डेड लाइन तय किया गया. डीएम ने स्पष्ट कर दिया कि उक्त अवधि तक आवास पूर्ण नहीं कराने वाले पर्यवेक्षक व आवास सहायकों का अनुबंध रद्द कर दिया जायेगा.
प्रखंडवार लक्ष्य : डुमरा प्रखंड का लक्ष्य 1800 आवास का है. वहीं रीगा का 1200, मेजरगंज का 700, सुप्पी का 850, बैरगनिया का 350, बेलसंड का 450, रून्नीसैदपुर का 2600, बोखड़ा का 220, नानपुर का 850, परसौनी का 350, पुपरी का 1100, चोरौत का 120, बाजपट्टी का 900, सुरसंड का एक हजार, परिहार का 2300, सोनबरसा का 850 व बथनाहा का 322 लक्ष्य है. मौके पर डीडीसी ए रहमान, डीआरडीए निदेशक रोहित कुमार, सदर एसडीओ संजय कृष्ण, सभी बीडीओ, पर्यवेक्षक व आवास सहायक मौजूद थे.