खुले में शौच नहीं करने का संकल्प

पुपरी : डीएम राजीव रौशन के स्तर से प्रखंड की गंगटी पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करा निर्मल पंचायत घोषित करने के लिए चयन किया गया है. डीएम की सोच को धरातल पर उतारने का प्रयास तेज कर दिया गया है. बुधवार को मुखिया रिजवान खान की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 3:37 AM

पुपरी : डीएम राजीव रौशन के स्तर से प्रखंड की गंगटी पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करा निर्मल पंचायत घोषित करने के लिए चयन किया गया है. डीएम की सोच को धरातल पर उतारने का प्रयास तेज कर दिया गया है.

बुधवार को मुखिया रिजवान खान की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई और बाद में सफाई अभियान चलाया गया. निर्धारित अवधि के अंदर खुले में शौच से पंचायत को मुक्त कराने के लिए सात अलग-अलग कमेटी का गठन किया गया.

प्रत्येक कमेटी का नाम महापुरुषों के नाम पर रखा गया. जिसमें एक महात्मा गांधी निगरानी समिति भी शामिल है. हर समिति में दर्जन से अधिक सदस्य है. समिति के सदस्यों द्वारा लोगों को खुले में शौच नहीं करने, शौचालय का निर्माण कराने, शौचालय में शौच करने, घर व आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने समेत अन्य बिंदुओं के लिए प्रेरित किया जायेगा. मुखिया की मौजूदगी में बैठक में शामिल लोगों ने खुले में शौच नहीं करने और पंचायत को निर्मल पंचायत घोषित कराने में हर संभव सहयोग करने का संकल्प लिया.

बैठक में पीएचइडी के समन्वयक मो नेसार अहमद, जफरूल्ला खान, ऋषिकेश कुमार, सिकंदर ठाकुर, मो नेसार अहमद, सीताराम दास, कपल दास, कुसुमी देवी, प्रमिला देवी व रेखा देवी समेत अन्य मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version