सीओ के जाते ही शिविर में हंगामा
पुपरी : डीएम के निर्देश पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड के आवापुर उत्तरी पंचायत अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय मौलानगर उर्दू के परिसर में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सीओ लवकेश कुमार के शिविर स्थल से जाने के कुछ देर बाद हंगामा हो गया. लिहाजा शिविर को स्थगित कर दिया […]
पुपरी : डीएम के निर्देश पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड के आवापुर उत्तरी पंचायत अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय मौलानगर उर्दू के परिसर में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सीओ लवकेश कुमार के शिविर स्थल से जाने के कुछ देर बाद हंगामा हो गया. लिहाजा शिविर को स्थगित कर दिया गया.
इस विषय में राजस्व कर्मचारी से प्रभारी सीआइ आनंद कुमार कर्ण ने जिला प्रशासन को एक आवेदन देकर अपनी शिकायत दर्ज करायी है. बताया कि कि निर्धारित तिथि व समय पर शिविर की कार्रवाई आरंभ की गयी. दस लोगों का राजस्व रसीद भी कटा. कुछ देर बाद सीओ शिविर से चले गये. उनके जाते ही आवापुर गांव के मो बदरूल के पुत्र मो नसर दाखिल खारिज की प्रतिवेदन अपने अनुकूल नही देखे जाने पर गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. जमाबंदी से संबंधित अभिलेख व लगान रसीद को फाड़ कर फेंक दिया.