Loading election data...

मिनी गन फैक्ट्री का संचालक समेत तीन गिरफ्तार

शिवहर : पुलिस व एससएबी की संयुक्त टीम ने तरियानी थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव से हथियार बनाने की सामग्री व हथियार के साथ मिनी गन फैक्ट्री के संचालक भागीरथ ठाकुर समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें दो अन्य सहयोगी अशोक कुमार व राजू कुमार भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 3:38 AM

शिवहर : पुलिस व एससएबी की संयुक्त टीम ने तरियानी थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव से हथियार बनाने की सामग्री व हथियार के साथ मिनी गन फैक्ट्री के संचालक भागीरथ ठाकुर समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है.

इसमें दो अन्य सहयोगी अशोक कुमार व राजू कुमार भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. इस दौरान पुलिस ने कई निर्मित व अर्द्धनिर्मित हथियार, गन बनाने की मशीन, कच्चा सामग्री, बैरल,आदि बरामद किया है. पुलिस कप्तान स्वापनाजी मेश्राम ने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को इस ऑपरेशन में करीब चार घंटा का समय लगा है.
कारण कि बरामद किये गये सभी समान उसने जमीन के करीब पांच फीट अंदर दबा रखे थे. डिप सर्च मेटल डिटेक्टर से इसकी जानकारी पुलिस को मिली. जमीन खोदकर उक्त सामग्री बरामद की गयी है. कहा कि भागीरथ ठाकुर मिनी गन फैक्ट्री का संचालक है. उसकी फैक्ट्री की सारी सामग्री व बनाये गये आर्म्स पुलिस ने नौ मई 2013 को मध्य विद्यालय वृंदावन मुशहरी के पास एक पोखर से भी बरामद किया था. उस मामले में उसे जेल भी भेजा गया. फिलहाल वह जमानत पर रिहा है. किंतु उसने फिर से मिनी गन फैक्ट्री संचालित कर रखी थी. गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गयी है.
कहा कि यहां केवल गन ही नहीं बल्कि खाली खोखा में बारूद भरकर यह जिंदा कारतूस भी तैयार करता है. यह ट्रक में प्रयोग होने वाल राड से बंदूक का बैरल तैयार करता था. पुलिस ने इसके पास से एक देशी बंदूक,एक देशी कट्टा अर्द्धनिर्मित, बंदूक का बैरल बनाने वाला राड,13 लोहे की रेती,लोहे का गोला हथौड़ी छेनी आदि 28 तरह की सामग्री बरामद किया है. बताते चलें कि पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. पुलिस यह खंगालने में लगी है कि वह इस तरह के अवैध सामग्री किस अपराधियों व नक्सली संगठनों को सप्लाई करता था. यह हथियार जिले से बाहर के अपराधियों को सप्लाई करता था. इसकी भी जानकारी जुटाने में लगी है.
इसकी गिरफ्तारी से पुलिस को कई अहम सुराग मिलने की बात कही जा रही है. छापेमारी में एसडीपीओ प्रीतिश कुमार, एसएसबी के सहायक कामांडेंट उमाशंकर पटेल, थानाध्यक्ष अनिरूद्ध प्रसाद समेत एसएसबी जवान व पुलिस बल शामिल थे. प्रेस वार्ता के दौरान एसएसबी 27 बटालियन के कमांडेंट ऋषिकेश शर्मा,उपसमादेष्टा अभियान संजीव कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version