कार्यक्रम. मनरेगा भवन में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम का आयोजन
परसौनी वैज पंचायत खुला में शौचमुक्त स्वच्छता अभियान को लेकर जिले में प्रशासन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिलाधिकारी ने खुले में शौच मुक्त खत्म करने की ग्रामीणों के सहयोग की तारीफ की. पिपराही : प्रखंड के परसौनी वैज पंचायत के मनरेगा भवन में स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छता अभियान […]
परसौनी वैज पंचायत खुला में शौचमुक्त
स्वच्छता अभियान को लेकर जिले में प्रशासन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिलाधिकारी ने खुले में शौच मुक्त खत्म करने की ग्रामीणों के सहयोग की तारीफ की.
पिपराही : प्रखंड के परसौनी वैज पंचायत के मनरेगा भवन में स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत खुले शौच मुक्त करने के लेकर उद्घोषणा समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम राजकुमार व एसपी स्वपनाजी मेश्राम ने दीप प्रज्जवलित करके किया.
इस दौरान डीएम ने परसौनी वैज पंचायत को जिला का दूसरा खुले में शौच मुक्त पंचायत घोषित किया. मौके पर वक्ताओं द्वारा इस पंचायत को खुले में शौच मुक्त किये जाने को लेकर डीएम को श्रेय दिया गया. किंतु डीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं एक भजन सुनता हूं जिसमें कहा जाता है कि करते हो तुम कन्हैया नाम मेरा हो रहा है. ठीक उसी तरह इस पंचायत को खुले में शौच मुक्त साझा प्रयास से किया गया है. भले ही इसका श्रेय लोग मुझे दे रहे हैं. डीएम ने कहा कि स्थानीय मुखिया,पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता व जिला जल व स्वच्छता समिति के समन्वयक ने इसमें काफी मेहनत किया है. तब जाकर यह पंचायत खुले में शौच मुक्त हो सका है.
उन्होंने स्थानीय लोगों व वार्ड सदस्य को भी सहयोग के लिए सराहना की. उन्होंने महिलाओं को इस दिशा में सहयोग करने की अपील करते हुए शौचालय के उपयोग पर बल दिया.वक्ताओं द्वारा परसौनी में हाई स्कूल खोले जाने की मांग पर डीएम ने जमीन दान देने की अपील करते हुए हाई स्कूल खोलने का आश्वासन दिया. इसी दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक जय नारायण राय ने 51 डिसमिल जमीन दान में देने की घोषणा मंच से कर दी. अब इस पंचायत में सफाई के साथ पढ़ाई का भी रास्ता साफ हो गया है. कार्यक्रम में जदयू नेता हरिद्वार राय पटेल ने जहां स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया.
वहीं स्थानीय मुखिया जितेंद्र बैठा उर्फ अनिल बैठा ने भाव विभोर होकर कहा कि डीएम के इस सहयोग को गांव का बच्चा बच्चा याद करेगा. उन्होंने देकुली धाम व परसौनी वैज पंचायत में पानी टंकी निर्माण की मांग डीएम से की. कार्यक्रम का समापन कार्यपालक अभियंता पीएचडी सत्येंद्र कुमार के धन्यवाद के बाद हो गया. डीएम राजकुमार ने स्थानीय मुखिया को ट्राॅफी देकर पुरस्कृत किया.
वही वार्ड सदस्यों को डीएम व एसपी ने शिल्ड प्रदान किया.जबकि शिक्षक राजीव कुमार पांडेय ने डीएम को मां जानकी का स्मृति चित्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एस एन झा ने किया. मौके पर जदयू प्रवक्ता विजय विकास, पूर्व जिला पार्षद हरिद्वार पटेल, जय नारायण साह, माला कुमारी समेत कई ने अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर बीडीओ अजय कुमार, जिला जल एवं स्वच्छता समिति के समन्वयक मंगलम् कुमार सिंह, सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष पिपराही सुजित कुमार,नथुनी चौधरी मुर्तिकार समेत कई मौजूद थे.
आठ वर्ग किलोमीटर में फैला है पंचायत: परसौनी वैज पंचायत आठ वर्ग किलोमीटर में फैला है. इस पंचायत में कुल 13 वार्ड है. यहां कुल 2369 शौचालय का निर्माण किया गया है.
इस पंचायत की कुल आबादी 13 हजार दो सौ पांच है. जिले का नवनिर्मित पोलीटेक्निक कॉलेज इसी पंचायत के अंतर्गत आता है. बाबा भूवनेश्वर नाथ मंदिर व मनरेगा भवन इस पंचायत के अंतगत आता है.