13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों को कराया अतिक्रमणमुक्त

शिवहरः नगर पंचायत द्वारा नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.इस दौरान मुख्य सड़क एनएच 104 पथ पर जीरो माईल से सिनेमा हॉल से आगे तक के अतिक्रमण को हटाया गया जिसमें नगर थानाध्यक्ष राकेस गोसाई मेजर साज्रेन्ट प्रभूनाथ सिंह सहीत पुलिस के जवोन अतिक्रमण हटाने एवं विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग करते देखे गये […]

शिवहरः नगर पंचायत द्वारा नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.इस दौरान मुख्य सड़क एनएच 104 पथ पर जीरो माईल से सिनेमा हॉल से आगे तक के अतिक्रमण को हटाया गया जिसमें नगर थानाध्यक्ष राकेस गोसाई मेजर साज्रेन्ट प्रभूनाथ सिंह सहीत पुलिस के जवोन अतिक्रमण हटाने एवं विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग करते देखे गये नगर पंचायत द्वारा बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में उक्त कारवाई की गयी.

नगर के मुख्य पथ को अतिक्रमण मुक्त कराया गया .हालांकि अतिक्रमण हटाने से नगर के सड़को को अतिक्रमण कर ठेला, पान दुकान चाय दुकान कर रोजी रोटी का इन्तजाम कर परिवार चला रहे लोगों के सामने बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई. आंबेडकर विचार मंच के संयोजक नथुनी चौधरी ने कहा कि अतिक्रमण हटाया जाना साकारात्मक पहल है किन्तु सिनेमा हॉल के पास बसे डोम जाति के लोगों के बसने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया जाना चाहिए.

इधर, पूर्व जिला पार्षद सदस्य अजबलाल चौधरी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने से जो दुकानदार बेरोजगार हो गये है उसके लिए बैकल्पिक व्यवस्था किया जाना चाहिए सिंह जेनरल स्टोर्स के मालिक विश्वनाथ प्रसाद सिंह का कहना है कि यह एक बेहतर कदम है.इससे नगरवासी को जाम की समस्या से निजात मिलेगी खैनी विक्रेता कैलाश का कहना है कि दुकान एवं सामान हटाया जा रहा है किन्तु सड़क को अतिक्रमित कर रहे बिजली के खम्भे को भी हटाया जाना चाहिए फल दुकानदार सरयुग महतो ने नगर पंचायत के इस कदम की सराहना की है.उसने कहा कि इससे जाम की समस्या एवं वाहन दुघर्टना की स्थिति पर भी रोक लगेगी. इस अतिक्रमण में टेक्स दरोगा नथुनी चौधरी, अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी की साकारात्मक भूमिका रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें