शिवहर में अब सौ प्रशिक्षु ले सकेंगे प्रशिक्षण
शिवहर : जिला मुख्यालय स्थित कंप्यूटर भवन में संचालित स्वर्गीय ठाकुर रामनंदन सिंह जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2016-17 में अब सौ प्रशिक्षु का नामांकन हो सकेगा. डीएम राजकुमार के साकारात्मक प्रयास व प्राचार्य की पहल से यह संभव हो सका है. भविष्य में इसकी क्षमता दो सौ करने के लिए प्राचार्य द्वारा […]
शिवहर : जिला मुख्यालय स्थित कंप्यूटर भवन में संचालित स्वर्गीय ठाकुर रामनंदन सिंह जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2016-17 में अब सौ प्रशिक्षु का नामांकन हो सकेगा. डीएम राजकुमार के साकारात्मक प्रयास व प्राचार्य की पहल से यह संभव हो सका है.
भविष्य में इसकी क्षमता दो सौ करने के लिए प्राचार्य द्वारा एनसीटीइ भूवनेश्वर को आवेदन किया गया है. उल्लेखनीय है कि जिले में 1959 से नगर के बेसिक स्कूल भवन में प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय को स्थापित किया गया है. किंतु आज तक करीब 56 वर्ष के बाद भी इसका अपना भवन जमीन के अभाव में नहीं बन सका. जिसके कारण इसके क्षमता का विस्तार नहीं किया जा सका.
इससे जिले के सैकड़ों छात्र शिक्षक प्रशिक्षण से वंचित होते रहे हैं. 1956 में नयी शिक्षा नीति के साथ डायट की अवधारण आयी तो 1992 में सीतामढ़ी महिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान को अपग्रेड किया गया किंतु प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शिवहर को अपग्रेड नहीं किया जा सका. किंतु 1912 में जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान के रूप में इसे काफी प्रयास के बाद अपग्रेड किया जा सका. परंतु भूमि के आभाव में यह संस्थान अपने लक्ष्य से भटकता नजर आने लगा. नवंबर 1914 में प्राचार्य सुरेंद्र महतो ने प्रशिक्षण संस्थान का कमान संभाला. उसके बाद जमीन उपलब्धता को लेकर पहल शुरू हुई.
नवाब उच्च विद्यालय के प्राचार्य,भूदाता व डीएम के सहमति के बाद इसमें तीन एकड़ जमीन देने को लेकर सहमति बनी.निदेशक शिक्षा कुमार विनोद नारायण सिंह ने इसकी स्वीकृति दे दी. उसके बाद बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना निगम पटना द्वारा 11 करोड़ 63 लाख का प्रावधान इसके भवन निर्माण के लिए की गयी.
जिसके तहत नवाब उच्च विद्यालय द्वारा दिये गये जमीन चहारदीवारी से पूरब प्रशासनिक भवन,बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास, प्राचार्य आवास बनाने का कार्य शुरू है. अब यह संस्थान स्वर्गीय ठाकुर रामनंदन सिंह जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान को रूप में परिवर्तित हो गया है.