पंचायत चुनाव. सुरसंड में नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में तैयारी
553 पदों के लिए होना है चुनाव पंचायत चुनाव की तैयािरयों को लेकर जिले के हर प्रखंड कार्यालय को व्यवस्थित किया जा रहा है. नामांकन के दिन बेवजह भीड़ और अव्यवस्था पैदा न हो इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है. सुरसंड : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां अब अंतिम चरण में है. यहां प्रथम […]
553 पदों के लिए होना है चुनाव
पंचायत चुनाव की तैयािरयों को लेकर जिले के हर प्रखंड कार्यालय को व्यवस्थित किया जा रहा है. नामांकन के दिन बेवजह भीड़ और अव्यवस्था पैदा न हो इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है.
सुरसंड : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां अब अंतिम चरण में है. यहां प्रथम चरण में चुनाव होना है. तीन मार्च से नामांकन शुरू होगा. प्रखंड कार्यालय में नामांकन पत्र प्राप्त करने व उस दौरान उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जो भी तैयारियां करनी है, उसे पूरा किया जा रहा है. इसके तहत प्रखंड कार्यालय परिसर में बैरिकेडिंग का काम चल रहा है. सबसे अधिक वोटर श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी में तो सबसे कम सुरसंड पश्चिमी पंचायत में है.
इन पदों के लिए चुनाव : प्रखंड में कुल 553 पदों के लिए चुनाव होना है, जिसमें मुखिया व सरपंच का 18-18 पद, पंसस का 25 पद, पंच व पंचायत सदस्य का 246-246 पद के अलावा जिला परिषद का पद शामिल है. नामांकन के लिए अलग-अलग काउंटर लगाये जा रहे हैं. नाजिर रसीद का शुल्क तय कर दिया गया है. मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति पद के अभ्यर्थियों के लिए हजार रुपया एवं पंचायत सदस्य व पंच के अभ्यर्थियों के लिए 250 नाजिर शुल्क निर्धारित है. महिला व आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों को नामांकन शुल्क में 50 फीसदी की छूट है. आरक्षित सीट के अभ्यर्थियों को नामांकन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति व वोटर लिस्ट की छाया प्रति अभिप्रमाणित कर संलग्न करना होगा.
246 बूथों पर होगा मतदान:
प्रखंड क्षेत्र के कुल 246 बूथों पर मतदान होगा. तीन मार्च से नामांकन शुरू होगा. नौ मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे. 12 मार्च तक नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 14 मार्च तक अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे. उसी दिन अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा. 24 अप्रैल को मतदान होगा.
थर्ड जेंडर का एक वोटर : प्रखंड में कुल एक लाख 30 हजार 934 वोटर पंचायत चुनाव में भाग लेंगे, जिसमें पुरुष 69491 एवं महिला वोटर 61442 है. सुरसंड पश्चिमी पंचायत में थर्ड जेंडर का एक वोटर है. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी परमानंद साह ने उक्त आशय की जानकारी दी है. सीओ राजेंद्र पाठक ने बताया कि तीन मार्च से शुरू होने वाले नामांकन की तैयारी अब अंतिम चरण में है.
तरियानी में पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी: 8तरियानी. प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीडीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रखंड में तिसरे चरण में दो मई को चुनाव होगा. जिसके लिए नौ मार्च से 15 मार्च तक नामांकन के परचे दाखिल किये जायेंगे.
18 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 21 मार्च को नाम वापसी व नामांकन पत्र के वापसी व प्रतीक चिंह आवंटन का कार्य किया जायेगा.इस प्रखंड में 18 मुखिया व सरपंच, 22 पंचायत समिति सदस्य,229 वार्ड सदस्य, 2 जिला परिषद सदस्य पद पर चुनाव होना है.