नलकूप को चालू कराएं
शिवहरः समाहरणालय के सभागार में कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने जैबिक प्रोत्साहन कार्यक्रम को गति देने का निर्देश दिया. डीएम ने मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना व बीज ग्राम्य की स्थिति की समीक्षा की. साथ हीं एसडब्लूजी तकनीक से की जा रही गेंहू की बुआई की भी जानकारी ली. […]
शिवहरः समाहरणालय के सभागार में कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने जैबिक प्रोत्साहन कार्यक्रम को गति देने का निर्देश दिया. डीएम ने मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना व बीज ग्राम्य की स्थिति की समीक्षा की. साथ हीं एसडब्लूजी तकनीक से की जा रही गेंहू की बुआई की भी जानकारी ली. लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को नलकूप को चालू कराने का निर्देश दिया गया. वहीं विद्युत विभाग से संपर्क कर विद्युत दोष से बंद पड़े नलकूपों को शीघ्र चालू कराने को कहा गया. जिला बागवानी विकास समिति की भी बैठक हुई,जिसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री बागवानी मिशन में 1.2 करोड़ व सुक्ष्म सिंचाई मीशन में 1.11 करोड़ का तो आत्मा में 46 लाख का आवंटन प्राप्त हुआ है. बैठक में चालू वर्ष की योजनाओं को पारित किया गया. तीसरी बैठक जिला बैंकर्स समन्वयक समिति की हुई, जिसमें केसीसी ऋण वितरण में तेजी लाने का निर्देश एलडीम को दिया गया. डीएम ने 10 जनवरी की शिविर में केसीसी के लक्ष्य को हासिल करने को कहा. मौके पर डीडीसी अशोक कुमार सिंह, डीएओ शकील अहमद व पशुपालन पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
समय पर हो धान का उठाव
बेलसंड. धान अधिप्राप्ति के लिए अनुमंडल के सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक शुक्रवार को एसडीओ मो यूनुस अंसारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक में राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक राजीव रंजन सिन्हा, जिला सहकारिता पदाधिकारी सह प्रबंध निदेशक वीरेंद्र कुमार ने प्रखंडों के सभी किसानों से धान क्रय करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. अधिकारियों ने बताया कि सामान्य श्रेणी के धान का मूल्य 1310 रुपया प्रति क्विंटल एवं ग्रेड ए उत्तम कोटी की कीमत 1345 रुपया प्रति क्विंटल रहने की बात कही. इसके अलावा क्रय केंद्रों पर बैनर लगाने, धानों की खरीद समय पर करने, पंजी का सही संधारण करने का निर्देश दिया. किसानों को क्रय करने के लिए जमीन का अद्यतन रसीद, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र व वोटर कार्ड की फोटो कॉपी जमा कराना होगा. बैठक में उपस्थित पैक्स अध्यक्षों ने शिकायत किया कि क्रय केंद्रों से पैक्सों को समय पर धान का उठाव नहीं किया जाता है. समय पर भुगतान नहीं होने से पैक्सों को काफी घाटा उठाना पड़ता है. बैठक में बीडीओ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सीओ दिनेश कुमार सिन्हा, सांख्यिकी पदाधिकारी शिवा नंद भारती, सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक प्रणय कुमार, एसएफसी के कार्यकारी सहायक मौजूद थे.
स्कूल का निरीक्षण
शिवहर. नगर पंचायत की अध्यक्ष चंद्रकला देवी ने प्राथमिक विद्यालय कन्या, रसीदपुर का निरीक्षण किया और मात्र एक शिक्षक के पदस्थापन पर चिंता व्यक्त की. पाया कि तदर्थ कमेटी का गठन नहीं किया गया है. प्राथमिक विद्यालय मांझी टोला के निरीक्षण में पाया कि पोशाक राशि का वितरण नहीं किया गया है.