राजद विधिक प्रकोष्ठ की आठ सदस्यीय कमेटी गठित
शिवहर : जिला राजद विधिक प्रकोष्ठ की एक बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्ष शिशिर कुमार के अध्यक्षता में आठ सदस्यीय कमेटी गठित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से अधिवक्ता राम सेवक राम को प्रकोष्ठ का सचिव चुना गया. जबकि अधिवक्ता राजेश्वर कुमार राय, शिवशंकर चौधरी, पवन कुमार मिश्र, सीताराम यादव,कुमोद कुमार वर्मा, सुजित कुमार सिंह, […]
शिवहर : जिला राजद विधिक प्रकोष्ठ की एक बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्ष शिशिर कुमार के अध्यक्षता में आठ सदस्यीय कमेटी गठित की गयी.
बैठक में सर्वसम्मति से अधिवक्ता राम सेवक राम को प्रकोष्ठ का सचिव चुना गया. जबकि अधिवक्ता राजेश्वर कुमार राय, शिवशंकर चौधरी, पवन कुमार मिश्र, सीताराम यादव,कुमोद कुमार वर्मा, सुजित कुमार सिंह, बैद्यनाथ सिंह, रामप्रताप कुमार को कमेटी का सदस्य बनाया गया है.
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जिला बार एसोसिएशन परिसर में एक सार्वजनिक शौचालय निर्माण का निर्माण करने, एसोसिएशन परिसर में भूमि का सीमांकन करने,शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, सरकारी अधिवक्ताओं के चयन में पारदर्शिता बरतने की मांग जिला पदाधिकारी से की गयी.
इपीएफ पर आय कर लगाना निंदनीय : शिशिर, शिवहर. जिला बार एसोसिएशन के महासचिव शिशिर कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के इपीएफ पर आय कर लगाने की कार्रवाई की निंदा की है. प्रेस व्यान जारी कर कहा है कि कर्मचारी अपने वेतन में कटौती कर इपीएफ की राशि जमा करते हैं. ताकि उक्त राशि बुढ़ापे का सहारा बन सके.
किंतु वित मंत्री ने इस कोष से राशि निकालने पर आय कर लगाने का प्रस्ताव किया है.