पूर्व मुखिया श्री नारायण की शिवहर कोर्ट में हुई पेशी
शिवहर : नयागांव पूर्वी के पूर्व मुखिया श्री नारायण की गुरुवार को शिवहर एसडीजेएम सुभाष चंद्रा के कोर्ट में पेशी हुई. इसके लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. पूर्व मुखिया की पेशी श्यामपुर भटहां कांड संख्या 71/11 पीडब्लु वारंट को लेकर की गयी. श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष देवानंद कुमार ने बताया कि 2 दिसंबर […]
शिवहर : नयागांव पूर्वी के पूर्व मुखिया श्री नारायण की गुरुवार को शिवहर एसडीजेएम सुभाष चंद्रा के कोर्ट में पेशी हुई. इसके लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे.
पूर्व मुखिया की पेशी श्यामपुर भटहां कांड संख्या 71/11 पीडब्लु वारंट को लेकर की गयी. श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष देवानंद कुमार ने बताया कि 2 दिसंबर 2012 को नयागांव में शत्रुघन राय की हत्या हुई थी. इसको लेकर प्रोटेक्सन वारंट जारी किया गया था. पेशी के दौरान पूरा न्यायालय परिसर सैनिक छावनी में तब्दील था.
कोर्ट परिसर के बाहर लोगों की काफी भीड़ देखी गयी.पेशी से लौटने के क्रम में पूर्व मुखिया ने चलते चलते मीडिया में आयी खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आजाद हिंद फौज से उसका दूर दूर तक रिश्ता नहीं है. कहा कि मैं एक जनसेवक हूं. जिला परिषद चुनाव लड़ना चाहता था. मेरी लोकप्रियता से घबड़ाकर मेरे ही लोगों ने राजनीतिक साजिश के तहत मुझे फंसाया है. कहा कि जिला प्रशासन से कोई शिकायत नहीं है. वहीं न्यायालय पर भी भरोसा है.
कहा कि थाना परिसर में जो बवाल हुआ वह गलत था. मैं अपने व्यवहार से कभी भी लॉ एंड ऑडर की समस्या नहीं उत्पन्न होने दूंगा. उन्होंने लोगों से विधि व्यवस्था की समस्या नहीं उत्पन्न करने की अपील की.
मालूम हो कि पूर्व मुखिया को विभिन्न आपराधिक मामलों के अारोप में विगत 27 फरवरी को फतहपुर स्थित आइडीबीआइ बैंक के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. फिलहाल पूर्व मुखिया शिवहर मंडलकारा में बंद है.