पंचायत चुनाव. सुरसंड व चोरौत प्रखंड में नामांकन शुरू
पुरनहिया में 20 ने भरे परचे जिले में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में अलग-अलग प्रखंडों में प्रत्याशियों ने परचा भरा. पुरनहिया : प्रथम चरण में पंचायत को लेकर गुरुवार को कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये. जिसमें मुखिया पद पर 4, सरपंच पद पर 1, पंचायत समिति सदस्य पद पर 5, […]
पुरनहिया में 20 ने भरे परचे
जिले में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में अलग-अलग प्रखंडों में प्रत्याशियों ने परचा भरा.
पुरनहिया : प्रथम चरण में पंचायत को लेकर गुरुवार को कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये. जिसमें मुखिया पद पर 4, सरपंच पद पर 1, पंचायत समिति सदस्य पद पर 5, वार्ड सदस्य पद पर 9 व पंच पद पर एक प्रत्याशी ने नामांकन के परचे दाखिल किये. मुखिया पद पर सबसे पहले दोस्तीयां पंचायत के लिए आशा देवी व राधा देवी ने नामांकन के परचे दाखिल किये.
उसके बराही जगदीश पंचायत के लिए रमेश कुमार राम व कोल्हुआ ठिकहां के लिए विरेंद्र साह ने नामांकन के परचे दाखिल किये.
वहीं पंचायत समिति पद पर बराहीं जगदीश से जितेंद्र कुमार सिंह, श्याम कुमार सिंह, हथिसार से ललन कुमार मिश्र, दोस्तीयां से चुलहाई पासवान, खैरापहाड़ी से बेचन साह ने नामांकन के परचे दाखिल किये है. सरपंच पद पर बराहीं जगदीश से अमरेश कुमार सिंह ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं.
सीतामढ़ी . जिले के सुरसंड व चोरौत प्रखंड में प्रथम चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है.
इसे ले गुरुवार से उक्त दोनों प्रखंडों में सभी पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. प्रथम दिन सुरसंड प्रखंड में मुखिया के नौ, सरपंच के एक व पंसस के छह प्रत्याशी तो चोरौत में मुखिया के चार, सरपंच के तीन व पंसस के तीन प्रत्याशियों के अलावा पंचायत सदस्य व पंच पद के लिए प्रत्याशियों ने परचा भरा.
बता दें कि नौ मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. जिला परिषद सदस्य पद के लिए एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किये गये.
सुरसंड प्रखंड में नामांकन : प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन दाखिला की प्रक्रिया शुरू हुई. प्रथम दिन मुखिया पद के लिए कुम्मा पंचायत से मुलिमा खातून व शबीला खातून, मरूकी से सलामत नद्दाफ, सुरसंड उत्तरी से प्रमीला देवी, बघारी से संतोष ठाकुर, श्रीखंडी भिट्ठा से संगीता देवी, हलीमा खातून, दीवारी मतौना से अजमती खातून व आयशा खातून, सरपंच पद के लिए रधाउर पंचायत से सुमित कुमार नवीन ने नामांकन का परचा भरा.
पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कुम्मा से अजहरी खातून व नाजरा खातून, अमाना से रंगीला खातून, कोरियाही से हबिबुल रहमान, बिररख से जयकिशोर साह व गगनदेव प्रसाद, पंच पद के लिए भिट्ठा पूर्वी वार्ड चार से भोगेंद्र मंडल, सुरसंड उत्तरी वार्ड पांच से मो असलम खां, दीवारी मतौना वार्ड नंबर 14 से अब्दुल गफूर अंसारी, सुरसंड पश्चिमी वार्ड चार से रामबाबू साह, पंचायत सदस्य पद के लिए सुरसंड उत्तरी वार्ड चार से जनीशा खातून, दीवारी मतौना वार्ड 13 से अब्दुल गफूर, वार्ड 16 से रामाश्रय ठाकुर, वार्ड आठ से सोनेलाल पासवान, वार्ड 15 से शिवजी मुखिया, वार्ड 14 से नईम अशरफ व शेख हाशिम,
बनौली वार्ड चार से राजेंद्र राम, मलाही वार्ड 13 से शोभा राय, कुम्मा वार्ड दो से हुस्न तारा, वार्ड तीन से हैतुन निशा व नसीरूल खातून, वार्ड छह से जकीरूल निशा व मो क्यूम अंसारी, वार्ड सात से मैनूद्दीन अंसारी, वार्ड 12 से सैयदा खातून, करड़वाना वार्ड 11 से सकीना खातून व वार्ड 12 से हफिजूल अंसारी एवं अमाना पंचायत वार्ड नंबर एक से सीमा देवी व वार्ड नंबर पांच से महेश्वर मुखिया ने नामांकन पत्र दाखिल किया. मौके पर सीओ राजेंद्र पाठक, थानाध्यक्ष अजय कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी परमानंद साह व पीओ सुमन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.