शिक्षकों का वेतन नहीं भेजा तो 16 से होगा आंदोलन

शिवहर : नियोजित शिक्षक न्याय मोर्चा के जिला संयोजक राधेश्याम सिंह ने शिक्षा विभाग को चेतावनी दी है कि विभाग शिक्षकों के लंबित वेतन का भूगतान 15 मार्च तक अगर नहीं करती है. तो शिक्षक आंदोलन करेंगे. कहा कि जिले के करीब 17 सौ शिक्षकों का वेतन 5-6माह से लंबित है. कहा कि जीओवी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 5:07 AM

शिवहर : नियोजित शिक्षक न्याय मोर्चा के जिला संयोजक राधेश्याम सिंह ने शिक्षा विभाग को चेतावनी दी है कि विभाग शिक्षकों के लंबित वेतन का भूगतान 15 मार्च तक अगर नहीं करती है. तो शिक्षक आंदोलन करेंगे. कहा कि जिले के करीब 17 सौ शिक्षकों का वेतन 5-6माह से लंबित है. कहा कि जीओवी की राशि आयी है. किंतु विभागीय कर्मी के उदासीनता के कारण कोषागार की पहली सींढ़ी भी पार नहीं कर सकी है.

एसएसए मद् में करीब 11 सौ के हिसाब से प्राथमिक,स्नातक शिक्षक व प्रधान शिक्षक की राशि एक करोड़ 98 लाख के करीब बनती है. किंतु सरकार द्वारा इस मद् में मात्र एक करोड़ की राशि उपलब्घ करायी गयी है. बाबजूद इसके विभाग कुंभकर्णी निद्रा में सोया है. कम वेतन पर जिंदगी की गाड़ी जैसे तैसे खिंच रहे शिक्षक की पीड़ा से कोई मतलब विभाग को नहीं दिख रहा है. ऐसे में होली पर्व की खुशी पर भी ग्रहण लगने के आसार विभाग के कार्यशैली से दिख रहा है. वही 15 मार्च तक लंबित वेतन के भुगतान नहीं करने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है.

प्रत्याशी कर रहे मतयाचना
डुमरी कटसरी. प्रखंड में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. प्रत्यासी घर घर घूमकर मतयाचना कर रहे हैं. इस क्रम में नयागांव पूर्वी पंचायत के निवर्तमान मुखिया चंद्रकला देवी ने नयागांव, धनहारा समेत विभिन्न गांवों का दौरा किया. मौके पर अशोक सिंह, नागेंद्र सिंह, चुन्नु सिंह, रामएकवाल राम,लक्ष्मण साह, जितेंद्र झा, मिथलेश झा, रामाश्रय पासवान, सुमन पासवान, उदय प्रसाद सिंह, नवल राय, प्रमोधन राय समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version